जिंदगी में मुश्किलें तो आती ही हैं, जीने के लिए कमबैक जरूरी है: राहुल देव

जिंदगी में मुश्किलें तो आती ही हैं, जीने के लिए कमबैक जरूरी है: राहुल देव

जिंदगी में मुश्किलें तो आती ही हैं, जीने के लिए कमबैक जरूरी है: राहुल देव

author-image
IANS
New Update
Rahul Dev talks about evolving and adapting after loss of his brother Mukul Dev

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अपने भाई मुकुल देव के निधन के बाद एक्टर राहुल देव दुखों से उबरते हुए प्रोफेशनल और सोशल लाइफ में वापस लौट रहे हैं। इन दिनों वह फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं।

Advertisment

इसके अलावा, हाल ही में उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पैनल डिस्कशन, अवॉर्ड फंक्शन और सामाजिक कामों में भी हिस्सा लिया। उनका कहना है कि जिंदगी में मुश्किल समय तो आते ही रहते हैं, लेकिन जीने के लिए कमबैक करना बेहद जरूरी होता है।

अपने जीवन के इस नए दौर के बारे में बात करते हुए राहुल देव ने कहा, मैं सचमुच आभारी महसूस करता हूं। हर इवेंट, हर मुलाकात और हर कहानी से मुझे कुछ नया सीखने को मिलता है। सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होनी चाहिए, चाहे आप जिंदगी में कहीं भी हों। जब मैं अलग-अलग तरह के लोगों से मिलता हूं, जैसे बिजनेसमैन, छात्र, कलाकार या समाजसेवी, तो मेरी सोच और समझ ज्यादा गहरी हो जाती है। यह मेरे जीवन के सफर को और भी खास बनाती है।

राहुल देव ने आगे कहा, जिंदगी के आखिर में एक चीज जो हमेशा रहती है, वो है बदलाव। और जो बदलाव के साथ खुद को ढाल लेता है, वही टिक पाता है। एक इंसान के तौर पर मैं हमेशा समय के साथ खुद को बदलने की कोशिश करता रहता हूं, क्योंकि बदलाव को रोका नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा, मेरे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलें आई हैं, लेकिन आगे बढ़ने की लगन है। कुछ करने की जो चाह है, वही मुझे प्रेरित करती रहती है और हमेशा आगे बढ़ने की ताकत देती है।

राहुल देव कहते हैं, जिंदगी में मुश्किल समय तो आते ही हैं, लेकिन आप उन मुश्किलों का सामना कैसे करते हैं, यही तय करता है कि आप कैसे इंसान हैं। मेरा मानना है कि जिंदगी में जब आप किसी मुश्किल के बाद दोबारा उठते हैं, तो वो कमबैक उस परेशानी से कहीं ज्यादा बड़ा होता है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment