'किल' के एक साल पूरे, राघव जुयाल बोले- 'इस फिल्म ने डराया, फिर...'

'किल' के एक साल पूरे, राघव जुयाल बोले- 'इस फिल्म ने डराया, फिर...'

'किल' के एक साल पूरे, राघव जुयाल बोले- 'इस फिल्म ने डराया, फिर...'

author-image
IANS
New Update
Raghav Juyal says ‘Kill’ scared him as film clocks one year of release

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर और डांसर राघव जुयाल की एक्शन फिल्म किल के रिलीज को एक साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में राघव खलनायक की भूमिका में थे। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। एक्टर ने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें अभिनय से प्यार करने का मौका दिया।

फिल्म में राघव के शानदार अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। किल में राघव का किरदार उनके पिछले प्रोजेक्ट से बिल्कुल अलग था। उनका शांत, डरावना और रहस्य से भरा एक्टिंग स्किल दर्शकों के लिए नया अनुभव था।

राघव ने किरदार के बारे में बताया, किल ने मुझे एक नया मौका दिया। इस किरदार ने मुझे डराया, लेकिन मुझे अभिनय से फिर से प्यार करने का मौका दिया।

किल ने राघव को एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमाओं को तोड़ने का मौका दिया। इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि फिल्म निर्माताओं को भी राघव की प्रतिभा पर गौर करने के लिए मजबूर किया। राघव पहले अपनी कॉमेडी और डांस से हंसाते थे, उन्होंने इस बार अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

राघव के लिए यह फिल्म सिर्फ एक नया रास्ता चुनने की बात नहीं थी, बल्कि अपने अभिनय के दायरे को विस्तार देने का मौका था। इसने उन्हें नए और चुनौतीपूर्ण किरदारों को आजमाने की प्रेरणा दी।

राघव ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने जीवन के बेफिक्र अंदाज को भी याद किया। उन्होंने बताया कि किल उनके लिए निजी और पेशेवर दोनों तरह से एक महत्वपूर्ण मोड़ था।

इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए राघव ने किल के बिहाइंड द सीन वीडियो को पोस्ट किया। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, किल के एक साल पूरे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो राघव जुयाल को स्लो स्पीड की शैली में उनके डांस और भारत में स्लो मोशन वॉक के लिए जाना जाता है।

वह डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 3 में एक प्रतियोगी और फाइनलिस्ट होने और डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2 जैसे शोज में उनकी टीम की प्रस्तुति से लोकप्रिय हुए थे।

उन्होंने साल 2014 में चारुदत्त आचार्य के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा सोनाली केबल से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

--आईएएनएस

एमटी/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment