Advertisment

'किल' में डराने वाले राघव जुयाल ने बताया उनका पहला प्यार कौन?

'किल' में डराने वाले राघव जुयाल ने बताया उनका पहला प्यार कौन?

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता और शानदार डांसर राघव जुयाल ने कहा, कि डांस हमेशा से उनका पहला प्यार रहा है। वह आगामी फिल्म युधरा में डांस करते नजर आएंगे।

राघव, जिन्हें हाल ही में फिल्म किल में एक नकारात्मक किरदार में दिखे और 2020 में रिलीज हुई हिट फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में डांस करते हुए देखा गया था।

उन्होंने कहा है कि, डांस हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है, और स्ट्रीट डांसर 3डी को रिलीज हुए चार साल हो गए है। डांस से मिलने वाली ऊर्जा, लय और दर्शकों के साथ जुड़ाव की कमी खल रही है।

युधरा में डांस नंबर उनके लिए इतना खास क्यों है, इस बारे में उन्होंने कहा कि यह एक अभिनेता के रूप में मेरे सफर के साथ डांस के प्रति मेरे जुनून को दिखाता है।

मैं इसे अपने प्रशंसकों के साथ साझा करने के लिए रोमांचित हूं, जो इतने धैर्यवान और सहायक रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह प्रदर्शन उन्हें भी उतना ही आनंद और उत्साह देगा जितना कि इसे बनाने के दौरान मुझे मिला था।

युधरा में खलनायक की भूमिका निभाना मेरे लिए एक और रोमांचक अध्याय है। यह डांस से बिल्कुल अलग है, फिर भी यह मेरे शिल्प के एक अलग पहलू को सामने लाता है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ और रवि उदयवार के निर्देशन में काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा है।

कहते हैं कि इस फिल्म ने उन्हें प्रदर्शन के विविध पहलुओं को तलाशने का मौका दिया है। जिसमें तेज एक्शन से लेकर हाई एनर्जी नृत्य तक शामिल हैं।

रवि उदयवार द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित युधरा 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

-आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment