‘120 बहादुर’ के लिए फरहान अख्तर ने राशि खन्ना को क्यों चुना, डायरेक्टर ने किया खुलासा

‘120 बहादुर’ के लिए फरहान अख्तर ने राशि खन्ना को क्यों चुना, डायरेक्टर ने किया खुलासा

‘120 बहादुर’ के लिए फरहान अख्तर ने राशि खन्ना को क्यों चुना, डायरेक्टर ने किया खुलासा

author-image
IANS
New Update
Raashii Khanna shares the quality of Farhan Akhtar that she admires the most

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीजर मंगलवार को मुंबई में लॉन्च हुआ।

Advertisment

इस कार्यक्रम में पैन-इंडिया स्टार फरहान अख्तर और राशि खन्ना ने दर्शकों को अपने ऑफ-स्क्रीन रिश्ते की एक झलक दिखाई। फिल्म के टीजर में जहां रेजांग-ला के युद्ध की एक गंभीर और भावनात्मक कहानी दिखाई गई। वहीं फरहान अख्तर ने राशि और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की।

इसके बाद राशि ने भी फरहान अख्तर के बारे में अपने विचार रखे। राशि ने कहा, “जब हम इस फिल्म के लिए एक साथ आए, तो सबसे पहले मुझे फरहान सर का धन्यवाद करना है क्योंकि उन्होंने ही बातचीत की शुरुआत की। मैं थोड़ी शर्मीली हूं, लेकिन सर बहुत ही विनम्र और सहज थे।”

एक व्यक्ति के रूप में उनकी खासियत पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने हमेशा सिखाया है कि किसी इंसान को समझना हो, तो यह देखो कि वह अपने आसपास के लोगों से कैसा व्यवहार करता है। और फरहान सर हर किसी को बराबरी का सम्मान देते हैं, चाहे वह कोई भी हो। यह एक ऐसी खूबी है जो मैंने बहुत कम लोगों में देखी है। इसलिए मैं उन्हें एक इंसान के तौर पर और भी ज्यादा पसंद करती हूं। बेशक, मैं उन्हें एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में सराहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन्हें एक इंसान के रूप में भी बहुत पसंद करती हूं। वह बहुत ही प्रेरणादायक और बहुत ही अनुशासित हैं। और अब तो सब जानते हैं कि जब मैं कुछ कहती हूं, तो दिल से कहती हूं। और मैं दिल से कह रही हूं, यह अनुभव वाकई अद्भुत रहा है। और मैं सच में उम्मीद करती हूं कि आगे भी मुझे उनके साथ काम करने के ऐसे और मौके मिलें।”

फिल्म में राशि के किरदार पर बात करते हुए फरहान अख्तर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए उन्होंने कहा, “राशि, आपके साथ काम करना एक बेहद शानदार अनुभव रहा। वह कहती हैं कि यह कहानी खुद उनके पास आई, लेकिन मुझे लगता है कि शायद इसका उल्टा हुआ है। मेरा मानना है कि रास्ते खुद उन लोगों को ढूंढते हैं जो उन्हें निभाने के लिए सबसे उपयुक्त होते हैं। और इस भूमिका के लिए राशि को लेना, इससे बेहतर निर्णय हम कर ही नहीं सकते थे। वह फिल्म में बेहद शानदार हैं। आपने जो अभी देखा है, वह तो सिर्फ एक टीजर है, असली जादू अभी बाकी है।”

‘120 बहादुर’ को एक्सल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

जेपी/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment