नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय है। 24 वर्षीय यह खिलाड़ी मौका मिलने से उत्साहित है। उनका मकसद टीम को जीत दिलाना है।
ध्रुव जुरेल ने कहा, विदेशों में चुनौतियों का सामना करना हमेशा खास बात होती है। अगर आप विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपको ऊंचा दर्जा देंगे। मैं बहुत उत्साहित हूं। बस खुद को खुलकर व्यक्त करना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा, यह मैच हम सभी के लिए बेहद अहम है। मैं वह एक काम करना चाहता हूं, जो टीम को जीत दिलाए। मैं बचपन से लॉर्ड्स में खेलने के बारे में सोचता आया हूं, इसलिए वहां खेलते समय बस उस पल को महसूस कर रहा था। वहां खेलने का अनुभव शानदार रहा।
ऋषभ पंत की चोट को लेकर जुरेल ने कहा, जो कुछ भी उनके साथ हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था। जब मैं विकेटकीपिंग के लिए मैदान में गया, तो वह सपने के पूरे होने जैसा था। हम कोशिश करते हैं कि जब भी मौका मिले, वह एक काम करें, जो टीम को जीत की ओर ले जाए।
केनिंग्टन ओवल में भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाना है।
ऋषभ पंत मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए। उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ, जिसके चलते वह अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए। ऐसे में जुरेल को आखिरकार 31 जुलाई से शुरू होने वाले ओवल टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा।
इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से जीता था, जिसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए अगला मुकाबला 336 रन से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने सीरीज का तीसरा मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीता, जिसके बाद मेहमान टीम ने चौथे टेस्ट को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की। अब टीम इंडिया के पास पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने का मौका है।
--आईएएनएस
आरएसजी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.