पुतिन 'पहले से ही विश्व मंच पर हैं', रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए उनसे बातचीत जरूरी : मार्को रुबियो

पुतिन 'पहले से ही विश्व मंच पर हैं', रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए उनसे बातचीत जरूरी : मार्को रुबियो

पुतिन 'पहले से ही विश्व मंच पर हैं', रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए उनसे बातचीत जरूरी : मार्को रुबियो

author-image
IANS
New Update
Putin is 'already on the world stage', needs to be communicated with: Marco Rubio

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

न्यूयॉर्क, 18 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लंबे समय से एक वैश्विक नेता रहे हैं। इसलिए, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिका के पास उनसे बातचीत करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।

Advertisment

उन्होंने रविवार को एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, पुतिन पहले से ही दुनिया के मंच पर एक अहम नेता हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पास दुनिया का सबसे बड़ा सामरिक परमाणु हथियारों का भंडार है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रणनीतिक परमाणु हथियारों का भंडार भी है। वह पहले से ही दुनिया के बड़े नेताओं में शामिल हैं।

रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, उन्होंने कहा, जब मैं लोगों को यह कहते सुनता हूं कि ओह, इससे पुतिन का कद बढ़ जाएगा, तो मुझे हैरानी होती है। हम तो हर वक्त पुतिन के बारे में ही बात करते हैं। पिछले चार–पांच सालों से मीडिया भी लगातार पुतिन की ही चर्चा कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा, इसका मतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता पुतिन से बात किए बिना नहीं हो सकता। जब तक पुतिन से बातचीत नहीं होगी, तब तक यह युद्ध खत्म नहीं हो सकता। यह तो आम समझ की बात है, मुझे इसे समझाने की ज़रूरत नहीं है। इसलिए, लोग जो चाहें, कह सकते हैं।

15 अगस्त को अलास्का के एक सैन्य अड्डे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली।

रूसी पक्ष की ओर से राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मौजूद थे। वहीं, अमेरिकी पक्ष की ओर से विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने भाग लिया।

बातचीत के बाद मीडिया को दिए गए बयान में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध का हल इस शिखर सम्मेलन का सबसे अहम मुद्दा था।

रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिका और रूस के रिश्तों को बेहतर बनाने और फिर से सहयोग शुरू करने की बात कही। साथ ही, उन्होंने ट्रंप को मास्को आने का निमंत्रण भी दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि बातचीत में कुछ प्रगति जरूर हुई है। लेकिन, दोनों देश किसी ठोस समझौते तक नहीं पहुंच पाए हैं।

रुबियो ने रविवार को कहा कि शांति समझौता करने के लिए पुतिन और ज़ेलेंस्की दोनों को कुछ समझौते करने होंगे।

रुबियो ने एबीसी न्यूज को बताया, जब तक दोनों पक्ष एक-दूसरे को कुछ न दें, तब तक शांति समझौता संभव नहीं है। जब तक दोनों तरफ से रियायत नहीं होंगी, शांति नहीं हो सकती।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment