शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उठे सवालों को मुकेश खन्ना ने बताया बेतुका, कहा- '40 वर्षों से कर रहे मेहनत'

शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उठे सवालों को मुकेश खन्ना ने बताया बेतुका, कहा- '40 वर्षों से कर रहे मेहनत'

शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उठे सवालों को मुकेश खन्ना ने बताया बेतुका, कहा- '40 वर्षों से कर रहे मेहनत'

author-image
IANS
New Update
Mukesh Khanna on SRK winning the National Award: 'He has been working hard for the past 40 years'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही में शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए मिले राष्ट्रीय पुरस्कार पर उठे सवालों पर प्रतिक्रिया दी। खन्ना ने कहा कि यह सवाल उठाने का कोई तुक नहीं है कि शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार क्यों मिला। वह पिछले 40 वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Advertisment

साउथ अभिनेत्री उर्वशी ने शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर सवाल उठाए और जूरी के फैसले की निष्पक्षता पर संदेह जताया।

उर्वशी ने सवाल किया कि शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार के तौर पर चुनने के लिए कौन से मापदंड अपनाए गए?

मुकेश खन्ना ने इस बारे में अपनी राय रखते हुए आईएएनएस से कहा कि यह पुरस्कार किसी अभिनेता के पूरे करियर को सम्मानित करने के रूप में दिया जाता है, और शाहरुख खान को 40 साल के अपने फिल्मी सफर के बाद यह सम्मान मिलना पूरी तरह से उचित है।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, जो लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए नहीं, बल्कि स्वदेश के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए था। उन्हें यह समझना चाहिए कि किसी भी बड़े कलाकार के पूरे करियर को एक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, जैसे ए.आर. रहमान को जय हो के लिए ऑस्कर मिला, तो क्या किसी ने यह सवाल किया कि उन्हें पहले के शानदार संगीत के लिए क्यों नहीं यह सम्मान मिला?

उनका कहना है कि पुरस्कारों का मूल्यांकन हमेशा एक कलाकार के पूरे योगदान और उसकी कड़ी मेहनत को देखते हुए किया जाता है, न कि किसी एक फिल्म के आधार पर।

मुकेश खन्ना ने कहा, शाहरुख खान को यह पुरस्कार मिलने के बाद कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन यह किसी की सफलता पर सवाल उठाने का नहीं, बल्कि उनके संघर्ष और कड़ी मेहनत का सम्मान करने का अवसर है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment