'शो टाइम' पर निर्माता अनिल सुनकारा का दावा, 'एक मिनट भी निराश नहीं करेगी फिल्म'

'शो टाइम' पर निर्माता अनिल सुनकारा का दावा, 'एक मिनट भी निराश नहीं करेगी फिल्म'

'शो टाइम' पर निर्माता अनिल सुनकारा का दावा, 'एक मिनट भी निराश नहीं करेगी फिल्म'

author-image
IANS
New Update
Producer Anil Sunkara on 'Show Time': This movie will not disappoint you even for a minute!

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। निर्देशक मदन दक्षिणमूर्ति की अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर शो टाइम सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। उत्साहित अनिल सुनकारा ने बताया कि फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी और एक पल के लिए भी निराश नहीं करेगी। फिल्म में एक्टर नवीन चंद्रा लीड रोल में हैं।

4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार शो टाइम को लेकर फिल्म मेकर अनिल सुनकारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।

फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, मैंने शो टाइम की पहली कॉपी देखी। हमारी टीम इसकी क्वालिटी से बहुत खुश है। यह दो घंटे की रोमांचक फिल्म है, जिसमें हर तरह का इमोशन और मजा है। सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है। प्लीज इसे सिनेमाघरों में देखें और हमें ऐसी कॉन्सेप्ट वाली फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। मैं वादा करता हूं, यह फिल्म आपको एक मिनट भी बोर नहीं करेगी और आप मुस्कुराते हुए थिएटर से बाहर आएंगे।

फिल्म के लीड एक्टर नवीन चंद्रा ने भी अनिल के बयान का समर्थन करते हुए एक्स पर लिखा, यह फिल्म मजेदार, पारिवारिक और रोमांच से भरी है। सिनेमाघरों में जरूर देखें।

शो टाइम का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें नवीन चंद्रा एक ट्रेनर की भूमिका में नजर आए। ट्रेलर में वह वकील वी.के. नरेश को अपने घर लाते हैं और बताते हैं कि उनके घर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। नवीन बताते हैं कि मृत व्यक्ति ने उनकी बेटी की चेन छीनने की कोशिश की थी और उसे रोकने के दौरान उसकी मौत हो गई।

नरेश पहले तो इस कहानी पर यकीन नहीं करते, लेकिन बाद में सच्चाई जानकर हैरान रह जाते हैं। ट्रेलर में पुलिस के साथ नवीन की मुलाकात भी दिखाई गई है, जो कहानी में ट्विस्ट लाती है।

फिल्म में नवीन चंद्रा के साथ कामाक्षी भास्करला मुख्य भूमिका में हैं, जबकि वी.के. नरेश और राजा रविंद्र भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को संगीत शेखर चंद्रा ने दिया है, संवाद श्रीनिवास गाविरेड्डी ने लिखे हैं और सिनेमैटोग्राफी टी. विनोद राजा ने की है। संपादन सरथ कुमार और प्रोडक्शन डिजाइन सुप्रिया बेट्टेपति ने संभाला है। यह फिल्म स्काईलाइन मूवीज के बैनर तले किशोर ने प्रोड्यूस की है।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment