/filters:format(webp)/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202411193263466.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने फैंस को एक बार फिर विजुअल ट्रीट दिया है। बेटी मालती के साथ गुजारे प्यारे पल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए हैं।
देसी गर्ल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी नन्ही परी की एक दिल छू लेने वाली फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह स्वेटर, सफेद स्कार्फ, प्रिंटेड फ्लोरल जैकेट और टोपी में लिपटी हुई बदलते मौसम का आनंद ले रही हैं।
तस्वीर में मालती को पतझड़ के सुनहरे रंगों से घिरे हुए देखा जा सकता है।
तस्वीर में मालती हरे पौधों के बगल में खड़ी दिखाई दे रही हैं, वह बड़े ही शांत तरीके से नेचर को निहार रही हैं।
कुछ दिन पहले, बेवॉच अभिनेत्री ने अपनी बेटी के साथ लंदन के एक म्यूजियम की अपनी यात्रा की एक झलक शेयर की थी। तस्वीराें में मां-बेटी की जोड़ी को म्यूजियम में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में मालती म्यूजियम में रखी सभी चीजों को गौर से देखती क्लिक हुईं।
मालती की एक और तस्वीर खासा ध्यान खींच रही हैं। इसमें वो क्रिसमस ट्री को निहारती देखी जा सकती हैं।
अभिनेत्री के करियर की बात करें तो 42 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा जल्द ही “हेड्स ऑफ स्टेट” में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ और “द ब्लफ” में कार्ल अर्बन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
प्रियंका वर्तमान में “सिटाडेल सीजन 2” की शूटिंग में व्यस्त हैं, जहां वह विशेष एजेंट नादिया सिंह के रूप में अपनी भूमिका को दोहराती दिखेंगी।
रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित नए सीजन में प्रियंका सह-कलाकार रिचर्ड मैडेन संग नजर आएंगी।
कलाकारों में स्टेनली टुकी, लेस्ली मैनविले, एशले कमिंग्स, रोलैंड मोलर, निक्की अमुका-बर्ड और मोइरा केली भी शामिल हैं।
--आईएएनएस
एमकेएस/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us