'द ब्लफ' के सेट पर बच्ची बनी प्रियंका चोपड़ा, बारिश को देख गाने लगी नर्सरी राइम

'द ब्लफ' के सेट पर बच्ची बनी प्रियंका चोपड़ा, बारिश को देख गाने लगी नर्सरी राइम

'द ब्लफ' के सेट पर बच्ची बनी प्रियंका चोपड़ा, बारिश को देख गाने लगी नर्सरी राइम

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड में भी जलवा कायम हैं। एक्ट्रेस अब जल्द ही हॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म द ब्लफ में नजर आने वाली हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के सेट से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया।

वीडियो में बूंदाबांदी होती दिखाई दे रही है। इस दौरान प्रियंका कहती हैं- द ब्लफ पर बारिश का दिन है। लेकिन, हम रुकते नहीं हैं।

इसके बाद उन्होंने नर्सरी राइम रेन रेन, गो अवे, वी वॉन्ट टू प्ले गाया।

वीडियो में सेट पर वीएफएक्स के लिए ट्रैक मार्क्स के साथ बड़ी ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने क्वींसलैंड में गोल्ड कोस्ट को जियो-टैग किया है।

प्रियंका अक्सर फिल्म के सेट से पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

इससे पहले, प्रियंका ने कुछ बीटीएस फोटोज पोस्ट की थी, जिसमें वह खून से लथपथ दिखाई दीं। उनके हाथों में काफी सारे कट्स भी नजर आए। दरअसल, यह तस्वीरें एक्शन सीन्स की शूटिंग के दौरान की थीं।

द ब्लफ की बात करें तो, यह फिल्म एक स्वाशबकलर ड्रामा है, जिसका डायरेक्शन फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने किया, साथ ही जो बल्लारिनी के साथ मिलकर फिल्म की कहानी को लिखा है। फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतेन नायडू भी हैं।

यह फिल्म 19वीं सदी के कैरेबियाई द्वीप पर आधारित है। इसमें प्रियंका एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की भूमिका में हैं, जिसे अपने अतीत का सामना करना पड़ता है। इससे उसके परिवार को खतरा होता है।

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह हेड्स ऑफ स्टेट में नजर आएंगी। इसके अलावा चर्चा है कि वह फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment