अनुराग बसु ने एक साथ सुनाई थी ‘गैंगस्टर’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की स्टोरी, प्रीतम ने सुनाया किस्सा

अनुराग बसु ने एक साथ सुनाई थी ‘गैंगस्टर’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की स्टोरी, प्रीतम ने सुनाया किस्सा

अनुराग बसु ने एक साथ सुनाई थी ‘गैंगस्टर’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की स्टोरी, प्रीतम ने सुनाया किस्सा

author-image
IANS
New Update
Mumbai : Celebrities attend 'Umang 2023'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। संगीतकार प्रीतम ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु ने एक साथ उन्हें ‘गैंगस्टर’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की कहानी सुनाई थी।

Advertisment

प्रीतम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपने लंबे समय के सहयोगी और मेट्रो...इन दिनों के निर्देशक अनुराग बसु के साथ काम करने और शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए किस्सा भी सुनाया। प्रीतम ने बताया कि यह कहानी 27 साल पुरानी है, जब दोनों टेलीविजन की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे।

प्रीतम ने बताया, “साल 1998 में मेरी मुलाकात अनुराग से एक दोस्त के जरिए हुई थी। उस समय अनुराग एक भूतों पर आधारित सीरियल बना रहे थे। मैंने उस सीरियल के लिए जी टीवी पर टाइटल सॉन्ग बनाया। फिर अनुराग ने मर्डर बनाई, जो सुपरहिट रही। दूसरी ओर, मैंने धूम के साथ संगीतकार के तौर पर सफलता हासिल की।”

दोनों फिल्में एक ही साल रिलीज हुई थीं। मर्डर का संगीत अनु मलिक ने दिया था, जबकि धूम के निर्देशक संजय गढ़वी थे।

गैंगस्टर साल 2006 में आई थी, जिसके जरिए प्रीतम और अनुराग ने पहली बार बड़े पर्दे के लिए काम किया था।

प्रीतम ने बताया, “हम दोनों एक ही बिल्डिंग में रहने लगे और दोस्त बन गए। हम अक्सर बिल्डिंग के कॉमन पैसेज में मिलते और बातें करते। उसी दौरान गैंगस्टर पर काम शुरू हुआ। लेकिन, प्रीतम का असली उत्साह लाइफ इन ए मेट्रो के लिए था, जो साल 2007 में आई थी। उन्होंने बताया कि अनुराग ने दोनों फिल्मों की कहानी एक साथ सुनाई थी।

प्रीतम ने कहा, “जब अनुराग ने गैंगस्टर और लाइफ इन ए मेट्रो की कहानी सुनाई, तो मुझे लाइफ इन ए मेट्रो की हाइपरलिंक स्क्रीनप्ले संरचना ने बहुत उत्साहित किया। मेरी एफटीआईआई की डिप्लोमा फिल्म भी हाइपरलिंक संरचना पर आधारित थी। लाइफ इन ए मेट्रो मेरे लिए कुछ अलग और खास थी।”

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment