नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, यह प्रक्षेपण ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रक्षेपण ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक हासिल किया।
अधिकारी ने कहा, यह (परीक्षण) स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमान के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इससे पहले 4 अप्रैल को भारत ने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का भी सफल उड़ान परीक्षण किया। सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर यह सफल उड़ान परीक्षण किया था।
अग्नि मिसाइल भारत द्वारा विकसित एक बैलिस्टिक मिसाइल है। यह लंबी दूरी के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।
--आईएएनएस
एकेजे/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.