Advertisment

असम गैंगरेप का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से भागा, तालाब में कूदने से हुई मौत

असम गैंगरेप का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से भागा, तालाब में कूदने से हुई मौत

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। असम गैंगरेप के मुख्य आरोपी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया और तालाब में कूद गया। डूबने से उसकी मौत हो गई।

आरोपी असम के नागांव जिले के धींग इलाके में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए सामूहिक बलात्कार में शामिल था। वह इस घटना का मुख्य अभियुक्त था।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पुलिस उसे घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए अपने साथ लेकर गई थी। इस दौरान वे पुलिस की हिरासत से भागकर तालाब में कूद गया। बाद में पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार, तफज्जुल इस्लाम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था। इसके बाद वह पुलिस हिरासत से भागकर तालाब में कूद गया।

बता दें कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गुरुवार रात ट्यूशन सेंटर से घर लौटते समय तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब वह साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रही थी।

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को मौके पर ही छोड़ दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक तालाब के पास लड़की को संदिग्ध अवस्था में देखा और इसके बाद वे उसे अपने साथ अस्पताल लेकर चले गए।

वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और घटना में शामिल होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया।

इस बीच, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने तत्काल प्रभाव से जांच के लिए पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, धींग में एक नाबालिग से जुड़ी भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है और इसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर दिया है। हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे। मैंने असम पुलिस के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वे घटनास्थल पर जाएं और ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बता दें कि पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत अभी स्थिर है। इस बीच, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उन्होंने अपनी दुकानों को भी बंद रखा है।

--आईएएनएस

एफएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment