प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू

प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू

प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू

author-image
IANS
New Update
PM Modi works 24 hours without a break for the country, says Civil Aviation Minister Naidu

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए बिना रुके 24 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके कैबिनेट का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

Advertisment

नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को न केवल अपने जैसे युवा मंत्रियों के लिए, बल्कि देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बताया।

तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर एक सार्वजनिक समारोह में राम मोहन नायडू ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद राष्ट्र कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अटूट प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी मौजूद थे।

उड्डयन मंत्री ने कहा, उनका हमारे प्रधानमंत्री के रूप में होना सौभाग्य की बात है। उनके मंत्रिमंडल का मंत्री होने के नाते, मुझे देश के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को करीब से देखने का अवसर मिला है।

प्रधानमंत्री मोदी के व्यस्त कार्यक्रम पर राम मोहन नायडू ने कहा, आज सुबह वह मालदीव में थे और अब वह तमिलनाडु में हैं। कल, वह देश के किसी अन्य हिस्से में होंगे और नए लोगों से मिलेंगे। उनके समय का हर पल भारत की बेहतरी के लिए समर्पित है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने तमिलनाडु में प्रगति लाने और राष्ट्र को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर ले जाने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व का आभार जताया।

तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा था, जहां वे प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और सम्राट राजेंद्र चोल के ऐतिहासिक समुद्री अभियान की सहस्राब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment