पीएम मोदी का तीन देशों का दौरा भारत की एकीकृत रणनीतिक सोच को दर्शाता है: रिपोर्ट

पीएम मोदी का तीन देशों का दौरा भारत की एकीकृत रणनीतिक सोच को दर्शाता है: रिपोर्ट

पीएम मोदी का तीन देशों का दौरा भारत की एकीकृत रणनीतिक सोच को दर्शाता है: रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Amman: Jordan Crown Prince Al-Hussein bin Abdullah II Drives PM Modi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वॉशिंगटन, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका की ओर से संभावित टैरिफ दबाव और वैश्विक व्यापार मार्गों में आ रही बाधाओं के बीच भारत अपने वैश्विक हितों और कूटनीतिक पहुंच का विस्तार कर रहा है। इसी क्रम में मध्य पूर्व और अफ्रीका भारत की विदेश नीति के अहम स्तंभ बनकर उभर रहे हैं। एक अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

Advertisment

अमेरिका स्थित थिंक टैंक ‘मिडिल ईस्ट फोरम’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान दौरा भारत की मध्य पूर्व, अफ्रीका और हिंद महासागर क्षेत्र के प्रति एकीकृत रणनीतिक दृष्टि को दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नई दिल्ली इन क्षेत्रों को अलग-अलग नहीं, बल्कि आपस में गहराई से जुड़े भू-राजनीतिक क्षेत्रों के रूप में देख रही है, खासकर तब जब वैश्विक व्यापार मार्गों में लगातार व्यवधान देखने को मिल रहे हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि जॉर्डन की यात्रा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हुई और गाजा युद्ध के बाद क्षेत्र में बढ़ी अस्थिरता के बीच संपन्न हुई। यमन और सूडान में जारी संघर्षों ने रेड सी और आसपास के क्षेत्रों की स्थिति को और जटिल बना दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्डन भारत के लिए इसलिए अहम है क्योंकि वह मध्य पूर्व के अस्थिर माहौल में एक संयमित और स्थिरकारी शक्ति के रूप में उभरा है। जॉर्डन का कट्टरपंथ के खिलाफ सख्त रुख और संतुलित कूटनीति भारत को क्षेत्रीय गुटबाजी में फंसे बिना सहयोग बढ़ाने का अवसर देती है।

अम्मान में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत और किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ हुई वार्ता दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों का संकेत है। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को “बेहद उत्पादक” बताते हुए कहा कि इससे नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल परिवर्तन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और विरासत संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भारत-जॉर्डन साझेदारी को मजबूती मिली है। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ अपने साझा रुख की भी पुनः पुष्टि की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉर्डन से भारत का जुड़ाव यह संदेश देता है कि मध्य पूर्व की स्थिरता भारत की ऊर्जा सुरक्षा, प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा और क्षेत्रीय रणनीति के लिए बेहद जरूरी है।

इथियोपिया को लेकर रिपोर्ट में कहा गया कि वह अफ्रीका के लिए भारत का एक अहम प्रवेश द्वार है। हर साल भारत का 200 अरब डॉलर से अधिक का व्यापार रेड सी के रास्ते होता है, ऐसे में क्षेत्रीय अस्थिरता, समुद्री डकैती, तस्करी और जहाजों पर हमले भारत के लिए सीधी चिंता का विषय हैं।

दौरे के दौरान भारत और इथियोपिया ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया। रिपोर्ट में कहा गया कि पीएम मोदी की पहल वैश्विक दक्षिण में भारत की नेतृत्व भूमिका को मजबूत करती है, जहां भारत पारदर्शिता और क्षमता निर्माण पर आधारित विकास साझेदारी को बढ़ावा देता है, न कि कर्ज के जाल जैसी नीति को, जिसका शिकार इथियोपिया पहले हो चुका है।

वहीं ओमान को भारत का खाड़ी क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद साझेदार बताया गया है। ओमान भारत की ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा में अहम भूमिका निभाता है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत-ओमान के बीच रक्षा और नौसैनिक सहयोग व्यापक है और भारतीय नौसेना को डुक्म जैसे बंदरगाहों तक पहुंच प्राप्त है, जिससे पश्चिमी हिंद महासागर में भारत की रणनीतिक पहुंच मजबूत होती है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ओमान, भारत की ‘लिंक वेस्ट नीति’, महा-सागर विजन और विस्तारित पड़ोस रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment