/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509173512586-993369.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व ने सभी भारतीयों को स्थिरता, दूरदर्शिता और प्रगति प्रदान की है।
वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं जिससे वे राष्ट्र की सेवा करते रहें।
उन्होंने कहा, भारत के हित को सर्वोपरि रखने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता को हमारे लोग स्वीकार करते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं।
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 50 वर्षों तक देश की सेवा की है और जन कल्याण के लिए काम किया है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में, 24 वर्षों तक आपने सरकार का नेतृत्व किया है और देश के कोने-कोने में विकास किया। एक विनम्र कार्यकर्ता से लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री तक, आपका पूरा जीवन गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं की सेवा के लिए समर्पित रहा है।
गोयल ने आगे कहा, हर घर को भोजन, स्वच्छ जल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आवास योजनाओं जैसी अनेक कल्याणकारी पहलों के माध्यम से, आपने जनसेवा को ईश्वर की सेवा के रूप में स्थापित करने के सिद्धांत को कायम रखने के लिए अथक प्रयास किया है और प्रत्येक भारतीय के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भरता के उनके मंत्रों ने देश की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व प्रगति की है।
हाल के वर्षों में कई विकसित देशों के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) ने भारत में व्यापार और उद्योग के लिए अवसरों के नए द्वार खोले हैं और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को मजबूत किया है।
आपके नेतृत्व, मार्गदर्शन और दूरदर्शी सोच के तहत एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य के लिए सीखने, काम करने और योगदान करने का अवसर मुझे मिला है। इसके लिए मैं आपका तहे दिल से आभारी हूं,
गोयल ने अंत में कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि अमृत काल में यह राष्ट्र एक विकसित भारत के रूप में उभरेगा।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.