पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट में वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा

पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट में वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा

पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट में वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा

author-image
IANS
New Update
PM Modi shares his 'productive interactions' with world leaders during BRICS Summit

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ब्रासीलिया, 8 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान चिली के राष्ट्रपति, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति समेत कई वैश्विक नेताओं के साथ हुई मुलाकातों की झलक शेयर की। यह सम्मेलन रियो डी जेनेरो में आयोजित हुआ, जो सोमवार देर रात (भारत समयानुसार) संपन्न हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, रियो ब्रिक्स समिट के दौरान चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात कर खुशी हुई। भारत-चिली की मित्रता दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है। इस वर्ष अप्रैल में चिली के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर आए थे। यह दौरा भारत-चिली के बीच 76 वर्षों के राजनयिक संबंधों की पूर्णता का प्रतीक था।

इस दौरान दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक संबंधों, व्यापार, सांस्कृतिक और जन-संपर्क के क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने की बात की थी। दोनों देशों ने बहुपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने की इच्छा जताई थी।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी रियो में मुलाकात की। उन्होंने कहा, कल रियो डी जेनेरो में ब्रिक्स समिट के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से बातचीत की।

भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ अपने संबंधों को बहुपक्षीयता, संवाद और साझा लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर और गहरा कर रहा है। दोनों पक्ष शांति स्थापना, सतत विकास, आतंकवाद, मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं। साथ ही, सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधार की मांग पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) प्रमुख दिलमा रूसेफ से भी संवाद किया। उन्होंने कहा, दिलमा रूसेफ से उपयोगी चर्चा हुई। वह ब्रिक्स बैंक की प्रगति और वैश्विक वित्तीय संस्थाओं में सुधार को लेकर रियो में उपस्थित थीं।

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा द्वारा राजधानी ब्रासीलिया के अल्वोरादा पैलेस में राजकीय स्वागत दिया गया। सैन्य सम्मान और प्रतिनिधिमंडलों के परिचय के बाद दोनों नेताओं के बीच सीमित वार्ता हुई, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं। इसके पश्चात दोनों नेता मीडिया को संबोधित करेंगे और पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा।

--आईएएनएस

डीएससी/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment