ओमान में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत

ओमान में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत

ओमान में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत

author-image
IANS
New Update
PM Modi receives warm welcome from Indian community in Oman

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मस्कट, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। घंटों से उनके आने का इंतजार कर रहे लोगों ने इन पलों को अभूतपूर्व बताया। ये सभी प्रधानमंत्री के आगमन की प्रतीक्षा एक होटल परिसर में कर रहे थे।

Advertisment

प्रधानमंत्री के वहां पहुंचते ही उत्साहित लोगों ने भारत माता की जय, मोदी-मोदी, और वंदे मातरम के नारे लगाए। सांस्कृतिक प्रस्तुति भी मन मोहने वाली रही। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, तो शास्त्रीय नृत्य की जुगलबंदी भी खास रही। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। पीएम भी कलाकारों का उत्साह बढ़ाते दिखे।

इससे पहले मस्कट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें हवाई अड्डे पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम ने ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात की।

पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट पर लिखा, मस्कट, ओमान में लैंड किया। यह भारत के साथ पक्की दोस्ती और गहरे ऐतिहासिक संबंधों वाली जगह है। यह दौरा सहयोग के नए रास्ते तलाशने और हमारी पार्टनरशिप को नई गति देने का मौका देता है।

पीएम मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होंगे।

भारत और ओमान के बीच कल यानी 18 दिसंबर को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर हस्ताक्षर होंगे। इस समझौते को दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।

भारत और ओमान के बीच इस समझौते पर बातचीत नवंबर 2023 में शुरू हुई थी, तब ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत आए थे। अब इसे औपचारिक रूप देने के लिए समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक की मौजूदगी में मुहर लगेगी। इससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

एमईए के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स को एक बिजनेस फोरम में संबोधित करेंगे, जिसका मकसद कमर्शियल और इन्वेस्टमेंट पार्टनरशिप को मजबूत करना है।

पीएम मोदी का यह दौरा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है। यहां प्रधानमंत्री दूसरी बार पहुंचे हैं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment