इथियोपिया में गूंजा ‘धरती सुनहरी अंबर नीला’, पीएम मोदी ने भारतीयों से की मुलाकात

इथियोपिया में गूंजा ‘धरती सुनहरी अंबर नीला’, पीएम मोदी ने भारतीयों से की मुलाकात

इथियोपिया में गूंजा ‘धरती सुनहरी अंबर नीला’, पीएम मोदी ने भारतीयों से की मुलाकात

author-image
IANS
New Update
PM Modi lauds 'vibrant welcome' in Addis Ababa, thanks Ethiopian counterpart for special gesture

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अदीस अबाबा, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार और उत्साहपूर्ण स्वागत किया। होटल पहुंचने पर बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों ने तिरंगे लहराते हुए ‘मोदी मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

Advertisment

इससे पहले, इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली स्वयं पीएम मोदी को एयरपोर्ट से होटल तक लेकर गए। रास्ते में उन्होंने पीएम मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया, जो मूल कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को 2019 में पड़ोसी देश इरिट्रिया के साथ सीमा विवाद सुलझाने की निर्णायक पहल के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखीं और उपस्थित लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस दौरान कलाकारों के एक समूह ने बॉलीवुड फिल्म वीर-ज़ारा का लोकप्रिय गीत ‘धरती सुनहरी अंबर नीला’ गाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने हिंदी गीत गाते कलाकारों का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “अदीस अबाबा में एक जीवंत स्वागत! भारतीय गीत और संगीत यहां वास्तव में बहुत लोकप्रिय हैं।”

इससे पहले एयरपोर्ट पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने स्वयं पीएम मोदी का स्वागत किया। आगमन पर पीएम मोदी ने कहा कि वह विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए इथियोपियाई नेतृत्व के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कुछ समय पहले अदीस अबाबा पहुंचा हूं। प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा एयरपोर्ट पर स्वागत किए जाने से अभिभूत हूं। इथियोपिया महान इतिहास और जीवंत संस्कृति वाला देश है। भारत और इथियोपिया के बीच गहरे सभ्यतागत संबंध हैं। मैं विविध क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए इथियोपियाई नेतृत्व से बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।”

एयरपोर्ट पर दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। पीएम मोदी ने पारंपरिक इथियोपियाई कॉफी सेरेमनी में भी हिस्सा लिया और लिखा, “अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ पारंपरिक कॉफी सेरेमनी में भाग लिया। यह समारोह इथियोपिया की समृद्ध विरासत को खूबसूरती से दर्शाता है।”

प्रधानमंत्री मोदी की यह दो दिवसीय राजकीय यात्रा प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के निमंत्रण पर हो रही है और यह भारत–इथियोपिया संबंधों के बढ़ते रणनीतिक महत्व को दर्शाती है। यात्रा के दौरान दोनों नेता राजनीतिक संवाद, विकास सहयोग, व्यापार, निवेश और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय रिश्तों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय प्रवासी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे और इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। यह 2011 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इथियोपिया की पहली यात्रा है। पीएम मोदी के सम्मान में अदीस अबाबा को स्वागत होर्डिंग्स, पोस्टरों और भारतीय झंडों से सजाया गया है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment