/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512303622880-802203.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत में श्रीलंका की उच्चायुक्त महिषिनी कोलोन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार नेतृत्व की तारीफ की। हाल ही में आए चक्रवात दितवाह के दौरान श्रीलंका को दी गई मदद का भी उन्होंने आभार जताया।
आईएएनएस से ​​बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी को ग्लोबल साउथ और अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक अहम आवाज के तौर पर देखते हैं। वह एक बहुत सम्मानित नेता हैं और श्रीलंका के लोग उन्हें अपना प्यारा दोस्त मानते हैं—ऐसे दोस्त जो मुश्किल समय में हमेशा श्रीलंका के साथ खड़े रहे हैं। अप्रैल 2019 में ईस्टर संडे हमलों के दौरान, जब श्रीलंका बिखर गया था, और यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की गई थी, तब भी प्रधानमंत्री मोदी ने छह हफ्तों के अंदर दौरा किया, जिससे हमारे पर्यटन को फिर से शुरू करने और हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में बहुत मदद मिली।”
चक्रवात दितवाह के दौरान भारत की भूमिका के बारे में, उच्चायुक्त ने बताया, “भारत कई तरह से श्रीलंका की मदद करने के लिए कुछ ही घंटों में तुरंत पहुंच गया। बचाव ऑपरेशन, राहत और मेडिकल मदद के दौरान, भारत ने हेलीकॉप्टर तैनात किए, राहत सप्लाई भेजी और डॉक्टरों को भेजा, जिससे हमें कई तरह से मदद मिली। जैसा कि मैंने बताया, भारत हमारे पुनर्निर्माण और रिकवरी के अगले फेज में साथ खड़ा रहा है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।”
साइक्लोन के बाद की स्थिति के बारे में और जानकारी देते हुए, उन्होंने कहा, “साइक्लोन गुजर चुका है। राहत और बचाव का काम अब बंद हो गया है। बेसिक सर्विस और कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है, और जैसा कि आप शायद जानते हैं, भारत ने श्रीलंका को काफी मदद दी है।”
उन्होंने आगे कहा, “ऑपरेशन सागर बंधु तब शुरू हुआ जब साइक्लोन का असर खत्म नहीं हुआ था; अब हम अगले फेज में चले गए हैं। श्रीलंका सरकार ने इमरजेंसी फंडिंग जारी कर दी है। जिन लोगों के घर तहस-नहस हो गए हैं, वे फिलहाल कैंप में हैं।”
श्रीलंका के साथ भारत की लंबे समय से चली आ रही साझेदारी के बारे में कोलोन ने कहा, “भारत निश्चित रूप से बार-बार श्रीलंका के भरोसेमंद और अच्छे साझेदार के तौर पर उभरा है। श्रीलंका के लोग भारत को एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देखते हैं, ऐसा जो हमारे लिए खड़ा है और पहले भी लगातार खड़ा रहा है।”
उन्होंने ट्रेड रिलेशन पर भी बात की और कहा, “जैसा कि आप शायद जानते होंगे, भारत और श्रीलंका ने 1998 में एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया था। यह दोनों देशों के बीच पहला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट था। तब से, हमारी ट्रेड पार्टनरशिप बढ़ी है। अब, श्रीलंका के लिए, भारत सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है, लेकिन एफटीए को अपग्रेड करने की जरूरत है, और हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द ही बातचीत शुरू होगी।”
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us