मालदीव में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता

मालदीव में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता

मालदीव में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता

author-image
IANS
New Update
PM Modi accorded ceremonial welcome, guard of honour in Maldives

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

माले, 25 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को मालदीव की राजधानी माले के रिपब्लिक स्क्वायर में औपचारिक स्वागत समारोह और गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। वह मालदीव के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस अवसर पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी मौजूद थे।

Advertisment

समारोह के दौरान बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

इस दौरान पीएम मोदी के सम्मान में माले में रक्षा मंत्रालय की इमारत को पीएम मोदी की तस्वीर से सजाया गया। उनकी बड़ी सी तस्वीर बिल्डिंग पर लगाई गई।

इससे पहले राष्ट्रपति मुइज्जू स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मालदीव के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, माले पहुंचा। राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा स्वयं एयरपोर्ट पर आकर स्वागत करने से अभिभूत हूं। मुझे विश्वास है कि भारत-मालदीव की मित्रता आने वाले समय में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगी।

रिपब्लिक स्क्वायर में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने वंदे मातरम के नारों से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने वहां उपस्थित बच्चों से भी मुलाकात की और उनके बनाए चित्रों पर हस्ताक्षर किए।

कुरुंबा विलेज रिज़ॉर्ट पहुंचने पर बच्चों ने पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी। एक बच्चे ने बताया, मैंने यह पेंटिंग अपनी मां की मदद से बनाई थी। मुझे विश्वास नहीं था कि प्रधानमंत्री जी सच में उस पर ऑटोग्राफ देंगे। जब उन्होंने साइन किया, तो मैं खुशी से झूम उठा!

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, भारतीय प्रवासी भारत और मालदीव के बीच मित्रता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके आत्मीय स्वागत के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।

शनिवार को पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह उनका मालदीव का तीसरा दौरा है, और राष्ट्रपति मुईज़्जू के पद संभालने के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की पहली आधिकारिक यात्रा है।

--आईएएनएस

डीएससी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment