पेंसिल्वेनिया के गवर्नर और उनका परिवार हमले में बाल-बाल बचा, संदिग्ध पर लगेंगे आतंकवाद के आरोप

पेंसिल्वेनिया के गवर्नर और उनका परिवार हमले में बाल-बाल बचा, संदिग्ध पर लगेंगे आतंकवाद के आरोप

author-image
IANS
New Update
Pennsylvania governor, family escape arson attack; suspect to face terror charges

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

न्यूयॉर्क, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो और उनका परिवार आधिकारिक आवास पर तड़के हुए हमले से सुरक्षित बच गया। एक व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर इमारत में आग लगा दी थी। अब उस पर आतंकवाद के आरोप लगाए जाएंगे।

शापिरो ने बताया कि रविवार को लगभग 2 बजे पुलिस ने उन्हें जगाया और राज्य की राजधानी हैरिसबर्ग स्थित आवास से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि आग लगाने वाले संदिग्ध व्यक्ति कोडी बामर (38) को शहर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया।

स्थानीय अभियोजक फ्रैन चार्डो ने कहा कि कोडी बामर पर आतंकवाद, हत्या का प्रयास और आगजनी का आरोप लगाया जाएगा। शापिरो यहूदी हैं और यह हमला उनके धर्म के पवित्र पर्व पासओवर के दौरान हुआ।

कुछ घंटे पहले, गवर्नर ने उसी कमरे में पारंपरिक सेडर डिनर आयोजित किया था, जहां आग लगाई गई थी।

शापिरो ने कहा, अगर वह मेरे परिवार, मेरे दोस्तों को डराने की कोशिश कर रहा था, तो हमने अपने पर्व को गर्व से मनाया। कोई मुझे अपने धार्मिक पर्व को खुलकर मनाने से नहीं रोक सकता।

गवर्नर ने अपने आवास के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, इस तरह की हिंसा ठीक नहीं है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह हरकत एक खास पक्ष की ओर से है या किसी और की तरफ से की गई। यह ठीक नहीं है। शापिरो डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रभावशाली नेता हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, कथित हमलावर के समान नाम वाले एक व्यक्ति की संपत्ति को कर्ज न चुकाने के कारण अदालती आदेश के तहत नीलाम होने वाली है।

अमेरिका में नेताओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में गवर्नर के घर पर हमला ताजा मामला है। देश में लोगों के विचार आपस में बहुत अलग हैं, जिससे ऐसी हिंसा और बढ़ रही है।

पिछले वर्ष, डोनाल्ड ट्रंप पर राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान पेंसिल्वेनिया में जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में वह घायल हो गए थे, वहीं फ्लोरिडा में भी एक अन्य प्रयास को विफल कर दिया गया था।

2023 में पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी के घर में एक व्यक्ति घुस गया था और इस हमले में उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

--आईएएनएस

एफजेड/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment