पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीगों में पाकिस्तान के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाई : रिपोर्ट

पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीगों में पाकिस्तान के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाई : रिपोर्ट

पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीगों में पाकिस्तान के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाई : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
PCB writes to Pakistan government for travel clearance for ODI WC in India: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने खेलने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद कड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने इस घटना के बाद निजी क्रिकेट लीग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों में देश के नाम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisment

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीगों में देश के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है। इस फैसले की वजह ब्रिटेन में चल रहे डब्ल्यूसीएल में भारत का पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेलने से इनकार करना है। यह फैसला गुरुवार को निदेशक मंडल की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया।

उच्च अधिकारियों का मानना था कि डब्ल्यूसीएल के दूसरे संस्करण में भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ दो बार खेलने से इनकार करना देश के नाम के लिए दुखद है। भविष्य में, किसी भी निजी संस्था को निजी लीगों के लिए देश के नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, मौजूदा पाकिस्तान लीजेंड्स टीम को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलने की अनुमति दी जाएगी।

रिपोर्टों में कहा गया है कि कई निजी संस्थाओं ने जिम्बाब्वे, केन्या और अमेरिका में छोटी और कम-प्रोफाइल वाली लीगों में खेलने के लिए पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल किया है।

पीसीबी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, अगर कोई निजी संस्था पाकिस्तान का नाम इस्तेमाल करती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर पीसीबी को लगता है कि लीग और संस्था की प्रामाणिकता विश्वसनीय है, तो उसे क्रिकेट आयोजनों में इसके इस्तेमाल की अनुमति देने का पूरा अधिकार है।

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते फिलहाल बेहद तनावपूर्ण हैं। इसकी वजह 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें पाकिस्तान का हाथ था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष भी हुआ था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के खेल का विरोध हो रहा है।

--आईएएनएस

पीएके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment