Advertisment

पीकेएल 11 : पवन सेहरावत, प्रदीप नरवाल जैसे स्टार खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल

पीकेएल 11 : पवन सेहरावत, प्रदीप नरवाल जैसे स्टार खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) ने मंगलवार को सीजन 11 के लिए एलीट रिटेन प्लेयर्स, रिटेन युवा प्लेयर्स और मौजूदा नए युवा प्लेयर्स की घोषणा की, जिसमें पवन सेहरावत, प्रदीप नरवाल समेत कई अन्य स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

जिन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है, उसमें सहरावत और नरवाल के अलावा मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली और मोहम्मदरेज़ा शादलौई चियानेह शामिल हैं। ऑक्शन 15 और 16 अगस्त को मुंबई में होगा।

प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों के एक मजबूत कोर ग्रुप को बरकरार रखा है। पीकेएल सीजन 11 की प्लेयर ऑक्शन में कई धाकड़ और तगड़े खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का नाम देखकर साफ पता चल रहा है कि इस बार ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है।

दबंग दिल्ली ने अपनी रेडर जोड़ी आशु मलिक और नवीन कुमार को रिटेन किया है। इस बीच, सीजन 10 में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले असलम इनामदार को पुणेरी पल्टन ने रिटेन किया है।

इसके अलावा, जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने स्टार रेडर अर्जुन देशवाल को रिटेन किया है।

कुल 88 खिलाड़ियों को तीन श्रेणियों में रिटेन किया गया, जिसमें 22 एलीट रिटेन प्लेयर्स (ईआरपी) श्रेणी से, 26 रिटेन युवा प्लेयर्स (आरवाईपी) श्रेणी से और 40 मौजूदा नए युवा खिलाड़ी (ईएनवाईपी) से हैं।

पीकेएल सीजन 11 की खिलाड़ी नीलामी में घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है, श्रेणी ए, बी, सी और डी।

खिलाड़ियों को प्रत्येक श्रेणी में ऑल-राउंडर, डिफेंडर और रेडर्स के रूप में आगे बांटा जाएगा। प्रत्येक श्रेणी के लिए बेस प्राइस (श्रेणी ए 30 लाख रुपये), (श्रेणी बी 20 लाख रुपये), (श्रेणी सी 13 लाख रुपये), (श्रेणी डी 9 लाख रुपये) हैं।

सीजन 11 के खिलाड़ी पूल में 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 की दो फाइनलिस्ट टीमों के 24 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी को अपनी टीम के लिए कुल पर्स 5 करोड़ रुपये मिलेगा।

--आईएएनएस

एएमजे/आरआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment