New Update
/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202505273413542.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। पार्थिव गोहिल अपनी डार्क कॉमेडी फिल्म ‘शुभचिंतक’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। दावा है कि ये उनकी कहानी कहने की गहरी लगन को दिखाती है, जो दर्शकों का न केवल मनोरंजन देती है बल्कि उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ती भी है।
सोल सूत्र बैनर के तहत बनी फिल्म ‘शुभचिंतक’ एक तेज़ रफ्तार थ्रिलर कॉमेडी है। यह फिल्म सस्पेंस, मज़ेदार हास्य और भावनात्मक मोड़ों से भरपूर है, जो दर्शकों को रोमांच और मनोरंजन से भरा एक पारिवारिक अनुभव देती है।
पार्थिव के लिए हर फिल्म उनके कला और अनुभव को निखारने का एक मौका होती है।
उन्होंने कहा, हर प्रोजेक्ट के जरिए हम ऐसी कहानियां पेश कर रहे हैं जो सच में अहम होती हैं और लोगों के दिलों को छू जाती हैं। ‘सोल सूत्र’ का मकसद भी यही है और ‘शुभचिंतक’ उसी दिशा में हमारा एक प्यारा कदम है।
निसर्ग वैद्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म ज़िंदगी की मुश्किलों और उनकी उलझनों को रोचक अंदाज में दिखाती है।
‘सोल सूत्र’ प्रोडक्शन हाउस की स्थापना पार्थिव गोहिल और मानसी पारेख ने मिलकर की है। इस बैनर के पिछले प्रोजेक्ट्स में दिल छू लेने वाली पारिवारिक फिल्म ‘गोलकेरी’, परेश रावल की ‘डियर फादर’ और रत्ना पाठक शाह की पहली गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ शामिल हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री मानसी पारेख अपनी ‘शुभचिंतक’ में भी नजर आएंगी।
‘शुभचिंतक’ में अपनी नई भूमिका को लेकर बात करते हुए मानसी ने उन अलग-अलग किरदारों के बारे में बताया जिन्हें उन्होंने पिछले कुछ सालों में निभाया है।
उन्होंने कहा, कच्छ एक्सप्रेस में मैंने एक सीधी-सादी पत्नी का रोल किया था। झामकुडी में मैं एक गांव में रहने वाली चुड़ैल बनी थी। डियर फादर में मैंने एक ज़िद्दी बहू का किरदार निभाया था, जो अपने ससुर की बात नहीं मानती।
उन्होंने आगे कहा, हालांकि ‘शुभचिंतक’ में मेरा किरदार थोड़ा अलग है। इसमें मैं एक ऐसी लड़की का रोल कर रही हूं, जो अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए एक अमीर लड़के को फंसाती है। मैं हमेशा अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना पसंद करती हूं। ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया।
उन्होंने कहा, एक कलाकार के रूप में, यह मेरे लिए नई चुनौतियां लेकर आया है। मेघना का किरदार निभाना एक शानदार अनुभव रहा और मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं।
--आईएएनएस
एसएचके/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.