चेटौरौक्स (फ्रांस), 29 जुलाई (आईएएनएस)। रमिता जिंदल सोमवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहीं।
20 वर्षीय रमिता ने कुल 145.3 अंक अर्जित किए। वह आठ महिलाओं के बीच एक समय चौथे स्थान पर थी। लेकिन वह अपनी लय बरकरार रखने में सफल नहीं रहीं।
रमिता ने 145.3 अंक स्कोर किए। इस कैटेगरी का स्वर्ण कोरिया की बान योजिन ने जीता, चीन की हुआंग यूटिंग को सिल्वर और स्विट्जरलैंड की ऑड्रे गोग्नियात को कांस्य मेडल मिला। होयोजिन ने 251.8, हुआंग यूटिंग ने 251.8 और गोग्नियात ने 230.3 पॉइंट्स स्कोर किए।
रविवार को क्वालिफिकेशन राउंड में रमिता ने 631.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
फाइनल राउंड के स्टेज 2 में शूट-ऑफ में रमिता ने 10.5 का स्कोर दर्ज किया, जबकि उनकी फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी ओसेन ने 10.8 का स्कोर दर्ज किया।
भारत एक और पदक की उम्मीद कर रहा है, जब अर्जुन बाबुता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में भाग लेंगे, जिससे इस खेल में भारत की पदक संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है।
रविवार को मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं। यह पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत का पहला पदक था और 12 साल बाद शूटिंग में पहला पदक था।
--आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.