/filters:format(webp)/newsnation/media/post_attachments/5e40c58fbc26a5c08626eb8e8667f2cf718810602f4f1f83470dc19b243c965c.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
पेरिस, 30 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में भारत का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने निशानेबाजी, तीरंदाजी, हॉकी और बैडमिंटन जैसे खेलों में दमखम दिखाया। हालांकि तीसरे दिन तक टीम के हाथ केवल एक मेडल आया है और भारत मेडल टैली में 26वें स्थान पर है।
जापान कुल 12 (6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 रजत) और फ्रांस कुल 16 ( 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 रजत) के साथ मेडल टैली में टॉप-2 में शामिल हैं।
आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में पुरुष टीम स्पर्धा में शानदार जीत की बदौलत जापान ने यहां ओलंपिक खेलों में सोमवार को उलटफेर किया और शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
रविवार को प्रतियोगिता के अंत में शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए चीन, दक्षिण कोरिया और मेजबान फ्रांस आगे निकल गए और अब ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है।
रविवार को महिलाओं की 10 मिमी एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर द्वारा जीते गए एक कांस्य पदक के साथ भारत संयुक्त 26वें स्थान पर है।
--आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.