पत्नी शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, बोले- 'हर जन्म में तुम्हें प्यार करूंगा'

पत्नी शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, बोले- 'हर जन्म में तुम्हें प्यार करूंगा'

पत्नी शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, बोले- 'हर जन्म में तुम्हें प्यार करूंगा'

author-image
IANS
New Update
Parag Tyagi talks about loving late wife Shefali Zariwala ‘in every lifetime’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी और मॉडल शेफाली जरीवाला को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए।

पराग ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शेफाली की पुरानी तस्वीरों वाला वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें दोनों के खूबसूरत पल कैद हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और छुट्टियों के दौरान पोज देते दिखे।

वीडियो में पराग ने मैटियो ऑक्सले के गाने आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर को भी एड किया।

पराग ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, जब तुम जन्म लोगी तो मैं तुम्हें हर बार ढूंढ लूंगा और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।

पराग त्यागी ने हाल ही में शेफाली जरीवाला के लिए एक भावुक संदेश साझा किया था, जिसमें पराग ने शेफाली को एक ऐसी महिला के रूप में याद किया जो न केवल प्रतिभाशाली और मेहनती थीं, बल्कि अपने प्यार और परोपकार से सभी के दिलों को छू लेती थीं।

उन्होंने बताया कि शेफाली, जिन्हें वह परी और कांटा लगा गर्ल कहते थे, सिर्फ बाहर से सुंदर नहीं थीं, बल्कि उनकी शख्सियत में बहुत गहराई थी। वह जोश और शालीनता का अनोखा मिश्रण थीं। वह अपने करियर, शरीर और आत्मा के साथ ही विचारों को भी पूरी लगन से संवारती थीं। शेफाली बहुत दृढ़ और लक्ष्य के प्रति समर्पित थीं, लेकिन उनकी सबसे खास बात उनका निस्वार्थ प्रेम था। वह सभी के लिए मां जैसी थीं, जो हमेशा दूसरों को पहले रखती थीं और अपनी मौजूदगी से ही लोगों को सुकून देती थीं। वह एक उदार बेटी, प्यार करने वाली और समर्पित पत्नी के साथ ही अपने पालतू कुत्ते सिम्बा की भी प्यारी मां थीं।

कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment