मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। प्लेबैक सिंगर पापोन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मेट्रो... इन दिनों में दिए गानों को लेकर लोगों की सराहनाओं का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि जब वह म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के साथ काम करते हैं, तो उन्हें एक सुकून और आरामदायक माहौल महसूस होता है। इसी वजह से वह अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दे पाते हैं।
पापोन और प्रीतम पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से साथ काम कर रहे हैं। उनका पहला गाना साथ में जिएं क्यों रिलीज हुआ था। दोनों की सोच और क्रिएटिव आइडिया काफी मिलते-जुलते हैं, इसलिए जब वे साथ काम करते हैं तो आइडियाज बिना किसी रुकावट के सामने आते हैं।
इसी बारे में बात करते हुए पापोन ने आईएएनएस से कहा, गाने जिएं क्यों को काफी समय हो गया है। इस दौरान हमारा रिश्ता और गहरा हुआ है, और हम सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, पारिवारिक तौर पर भी करीब आए हैं। म्यूजिक के मामले में भी हम एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ कंपोजर और सिंगर का नहीं, बल्कि भाइयों की तरह है, जो सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, जिंदगी की बातें भी आपस में शेयर करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, इस वजह से काम करने का माहौल ज्यादा आरामदायक और खुला हो गया है। और जब माहौल अच्छा होता है, तो कला भी दिल से निकलती है और बेहतर बनती है।
पापोन ने आगे कहा, जब मैंने फिल्म बर्फी के लिए गाना गाया था, तब से ही अनुराग कश्यप कहते रहते थे कि एक दिन मैं एक एल्बम बनाऊंगा। अब वो सपना पूरा हुआ है। ये नया एल्बम पूरी तरह एक गजल एल्बम है, लेकिन नई तरह की धुन और अंदाज में।
बता दें कि मेट्रो... इन दिनों के गानों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिर चाहे जमाना लगे गाना हो या मन ये मेरा सॉन्ग हो, दर्शक हर एक गाने को प्यार दे रहे हैं। ये गाने म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
--आईएएनएस
पीके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.