पाकिस्तानी सेना पर बलूच महिला पर हमला करने का आरोप

पाकिस्तानी सेना पर बलूच महिला पर हमला करने का आरोप

पाकिस्तानी सेना पर बलूच महिला पर हमला करने का आरोप

author-image
IANS
New Update
Pakistani forces accused of assaulting Baloch woman

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

क्वेटा, 25 अगस्त (आईएएनएस)। मानवाधिकार संगठन बलूच यकजेहती समिति (बीवाईसी) के कार्यकर्ता सम्मी दीन बलूच ने सोमवार को पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के अधिकारियों पर एक बलूच महिला पर क्रूरतापूर्वक हमला करने का आरोप लगाया। महिला ने कराची की एक सड़क से अपने भाई के जबरन अपहरण को रोकने की कोशिश की थी, जिसके कारण उसे जबरन गायब कर दिया गया।

Advertisment

सीटीडी अधिकारियों ने कथित तौर पर महिला को लाठियों और डंडों से पीटा, जिससे वह घायल हो गई, क्योंकि उसने अपने भाई सादिक बलूच को अवैध रूप से ले जाने के उनके प्रयास का विरोध किया था।

सम्मी ने सोशल मीडिया पर हमले का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह दृश्य बलूचिस्तान के उन सैकड़ों घरों की वास्तविकता को दर्शाता है, जहां माताएं, बहनें और बेटियां अपने प्रियजनों की रक्षा के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों के खिलाफ डटी रहती हैं, लेकिन बदले में उन्हें केवल हिंसा और घाव ही मिलते हैं।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सादिक बलूच की बहन पर की गई हिंसा उस व्यापक सरकारी दमन का प्रतिनिधित्व करती है जो बलूचों पर रोजाना ढाया जा रहा है। हजारों युवाओं का अपहरण कर लिया गया और बिना किसी मामले के उन्हें गायब कर दिया गया। अक्सर, उनके लौटने की कोई खबर नहीं मिलती, और अगर मिलती भी है, तो क्षत-विक्षत लाशों के रूप में।

पोस्ट में आगे कहा गया कि इस घटना का एक और गंभीर पहलू यह है कि कैमरों के सामने हो रही इस क्रूरता को रिकॉर्ड भी किया गया, वरना बलूचिस्तान के पहाड़ों और दूरदराज के गांवों में होने वाली हिंसा दुनिया की नजरों से पूरी तरह छिपी रहती है। इन्हीं कुछ दर्ज घटनाओं के आधार पर हम यह सवाल उठाते हैं, जब राज्य ही अपने नागरिकों के साथ बर्बरता करता है, उनके परिवारों को बंधक बनाता है और उनकी महिलाओं को सड़कों पर पीटता है, तो बलूच अपने जख्म कहां ले जाएं?

उन्‍होंने चिंता जताते हुए सवाल किया कि पाकिस्तान बलूचों पर राज्य विरोधी होने का आरोप लगाता है, तो बलूचिस्तान के लोग, जो पीढ़ियों से अपने परिजनों को दफनाते आ रहे हैं, जिनके युवाओं का लगातार अपहरण किया जा रहा है, जिनकी महिलाओं को लाठियों से पीटा जा रहा है, वे कैसे चुप रह सकते हैं।

बलूचिस्तान में अपहरण किए जाने की एक और घटना का खुलासा करते हुए बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग, पांक ने बताया कि पाकिस्तानी सैन्य बलों ने तीन बलूच युवकों को जबरन गायब कर दिया था।

इनमें से, केच के गेबुन जिले के निवासी और एक ही परिवार के दो व्यक्तियों, दाद करीम और शोएब अहमद का रविवार को कराची से अपहरण कर लिया गया।

एक अलग लेकिन उतनी ही चिंताजनक घटना में मानवाधिकार संस्था ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उस्मान मकबूल को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने केच के तुर्बत से जबरन अपहरण कर लिया था।

पांक ने बताया कि उस्मान का इससे पहले 2019 में केच के पिदारक इलाके से अपहरण किया गया था और दो साल बाद 2021 में उन्हें रिहा कर दिया गया था।

मानवाधिकार संस्था ने इन गैरकानूनी अपहरणों की कड़ी निंदा की है तथा इन्हें पाकिस्तानी राज्य द्वारा बलूच नागरिकों को व्यवस्थित तरीके से निशाना बनाने का हिस्सा माना है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment