बलूचिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों ने ली 6 की जान, तीन घायल: मानवाधिकार संगठन

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों ने ली 6 की जान, तीन घायल: मानवाधिकार संगठन

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों ने ली 6 की जान, तीन घायल: मानवाधिकार संगठन

author-image
IANS
New Update
Pakistani airstrikes in Balochistan kill 6, injure three civilians: Rights group

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

क्वेटा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में मारे गए मासूम बलूचों की मौत पर दुख जताया है। संगठन ने मंगलवार को बताया कि बलूचिस्तान के जेहरी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में चार बच्चों सहित छह बलूच मारे गए और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

हफ्तों से चल रही सैन्य कार्रवाइयों के बीच, यह क्षेत्र गंभीर मानवाधिकार संकट का सामना कर रहा है।

बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग, पांक ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि 5 अक्टूबर को जेहरी क्षेत्र स्थित चरही के मूला दर्रे इलाके को निशाना बनाकर की गई हवाई बमबारी में छह नागरिकों की मौत हो गई।

मानवाधिकार संगठन के अनुसार, मारे गए लोगों की पहचान मंजूर अहमद, उनके दो बच्चों, उनके भतीजे और बीबी रहीमा और उनके बच्चे के रूप में हुई है। घायलों में रहीमा की बेटी और बेटा शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पांक ने नागरिकों पर हुए क्रूर हमले की कड़ी आलोचना की और मानवाधिकार उल्लंघनों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तत्काल स्वतंत्र जांच की मांग की।

निर्दोष नागरिकों की हत्या की निंदा करते हुए, एक अन्य मानवाधिकार संस्था, बलूच वॉयस फॉर जस्टिस (बीवीजे) ने कहा, यह घटना मौलिक मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और इसने स्थानीय आबादी में भय और पीड़ा फैला दी है। निहत्थे नागरिकों के खिलाफ जानबूझकर बल प्रयोग किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य है।

इसके अलावा, मानवाधिकार संस्था ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच सहित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से जेहरी में चल रही सरकारी बर्बरता की पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने की अपील की।

इससे पहले सोमवार को जेहरी की स्थिति पर चिंता जताते हुए, बलूच अमेरिकी कांग्रेस की अध्यक्ष तारा चंद ने कहा कि क्रूर पाकिस्तानी सेना सशस्त्र लड़ाकों से नहीं, बल्कि आम नागरिकों को निशाना बना रही है।

चंद ने पाकिस्तानी सेना पर घरों को ध्वस्त करने, रिहायशी इलाकों पर बमबारी करने और निर्दोष परिवारों के बीच असहनीय पीड़ा फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा कि जेहरी के लोग पानी, भोजन, दवा और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों से भी वंचित हैं।

एक्स से बात करते हुए, बलूच नेता ने कहा, दुनिया को जेहरी में हो रही क्रूरता और निर्दोष लोगों पर हो रहे अत्याचार के प्रति अपनी आंखें खोलनी चाहिए। हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से बलूचिस्तान के लोगों के साथ खड़े होने की अपील करते हैं, क्योंकि पाकिस्तानी सेना हमारी जमीन पर अत्याचार कर रही है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment