पीटीआई रविवार को कराची में करेगी जनसभा: खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री

पीटीआई रविवार को कराची में करेगी जनसभा: खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री

पीटीआई रविवार को कराची में करेगी जनसभा: खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री

author-image
IANS
New Update
Pakistan Tehreek-e-Insaf to hold public rally in Karachi: Khyber Pakhtunkhwa CM

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इस्लामाबाद, 9 जनवरी (आईएएनएस)। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) रविवार को कराची के मजार-ए-क़ायदे आज़म पर एक बड़ी जनसभा आयोजित करेगी।

Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री अफरीदी ने कहा कि वह पीटीआई संस्थापक इमरान खान का संदेश सिंध के लोगों तक लेकर आ रहे हैं और उन्होंने क्षेत्र के लोगों से पार्टी के सड़क आंदोलन को पूरा समर्थन देने की अपील की।

उन्होंने कहा, “मेरी यात्रा तीन दिनों की है और इस दौरान कई गतिविधियां तय की गई हैं। आप सभी (सिंध के लोग) पीटीआई के सड़क आंदोलन का समर्थन करें। मैं आपसे वहीं मिलूंगा। सबसे अहम कार्यक्रम रविवार शाम 4:30 बजे कराची के मजार-ए-क़ायदे आज़म पर होने वाली जनसभा है। इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दें। हम कराची के इतिहास की सबसे बड़ी सभा करेंगे।”

मुख्यमंत्री अफरीदी के सूचना मामलों के सहयोगी शफी जान ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोमवार को सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, वे पीटीआई नेतृत्व के साथ इंसाफ हाउस में बैठक करेंगे और अपने सिंध प्रवास के दौरान प्रेस क्लब का भी दौरा करेंगे। पाकिस्तान के ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने यह जानकारी दी।

शफी जान के हवाले से कहा गया, “11 जनवरी को मजार-ए-क़ायदे आज़म पर एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। (केपी) मुख्यमंत्री का सिंध दौरा सड़क आंदोलन को और तेज करने के लिहाज से अहम है।”

अफरीदी की यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब पीटीआई ने कराची में सार्वजनिक बैठक की अनुमति देने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया था। मंगलवार को कराची क्षेत्र के पीटीआई अध्यक्ष राजा अजहर ने कराची के जिला पूर्व के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर बाग-ए-जिन्ना में जनसभा आयोजित करने की अनुमति मांगी थी और आश्वासन दिया था कि रैली शांतिपूर्ण होगी तथा आचार संहिता का पालन किया जाएगा।

गौरतलब है कि पीटीआई विपक्षी गठबंधन तहरीक-ए-तहाफ्फुज़-ए-आइन-पाकिस्तान (टीटीएपी) का हिस्सा है, जिसने 8 फरवरी 2024 को हुए चुनाव को दो साल होने पर आंदोलन का आह्वान किया है। गुरुवार को टीटीएपी के चेयरमैन महमूद खान अचकजई और उपाध्यक्ष सीनेटर अल्लामा राजा नासिर अब्बास तीन दिवसीय दौरे पर लाहौर पहुंचे, जहां वे आंदोलन से जुड़ी राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment