पाकिस्तान: इस्लामाबाद में बलूच प्रदर्शनकारियों का धरना 33वें दिन भी जारी

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में बलूच प्रदर्शनकारियों का धरना 33वें दिन भी जारी

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में बलूच प्रदर्शनकारियों का धरना 33वें दिन भी जारी

author-image
IANS
New Update
Pakistan: Protest demanding Baloch activists release and end to enforced disappearances enters 33rd day

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इस्लामाबाद, 17 अगस्त (आईएएनएस)। इस्लामाबाद के नेशनल प्रेस क्लब के सामने बलूच प्रदर्शनकारियों का धरना लगातार 33वें दिन जारी रहा। रविवार को बलूच यकजेहती कमेटी (बीवाईसी) ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने एक महीने से ज्यादा समय से उन्हें दबाने की कोशिश की है। उन्हें आश्रय देने से इनकार किया गया, रास्ते बंद किए गए और भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

Advertisment

यह प्रदर्शन तत्काल बीवाईसी नेताओं की रिहाई और बलूचिस्तान में जबरन गुमशुदगियों को खत्म करने की मांग को लेकर जारी है। बीवाईसी ने बताया कि असहनीय गर्मी और लगातार उत्पीड़न के बावजूद बलूच परिवार धरना दे रहे हैं।

बीवाईसी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, इस्लामाबाद में लगातार 33वें दिन धरना जारी। यह बलूच परिवारों का इस्लामाबाद के नेशनल प्रेस क्लब के सामने लगातार 33वां दिन है। उनकी मांगें अब भी बलूच यकजेहती कमेटी (बीवाईसी) के नेताओं की तुरंत रिहाई और बलूचिस्तान में जबरन गुमशुदगियों का अंत है।

पोस्ट में लिखा गया, असहनीय गर्मी और लगातार उत्पीड़न के बावजूद परिवार दृढ़ संकल्प के साथ प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। जबरन गायब किए गए लोगों के और भी परिवार अब उनके साथ जुड़ गए हैं। एक महीने से अधिक समय से उन्हें दबाने की कोशिश की गई है। आश्रय से वंचित कर, रास्ते रोककर और भारी पुलिस बल तैनात कर उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उनका प्रतिरोध और मजबूत होता जा रहा है।

रविवार को बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग पांक ने बताया कि क्वेटा में 17 वर्षीय छात्र सलमान बलूच को जबरन गायब कर दिया गया है। पांक ने इस घटना की निंदा करते हुए तत्काल रिहाई की मांग की।

एक्स पोस्ट में पर पांक ने लिखा, क्वेटा में 17 वर्षीय छात्र सलमान बलूच को जबरन गायब कर दिया गया। 17 अगस्त की शाम पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने डॉ. ईसा के बेटे सलमान बलूच (17) को जबरन गायब कर दिया, जो पुंजगुर के रहने वाले हैं। उन्हें क्वेटा के नवान किल्ली इलाके से जबरन गायब किया गया। पांक सलमान बलूच के जबरन गायब होने की कड़ी निंदा करते हुए उनकी तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग करता है।

मानवाधिकार संस्था ने खुलासा किया कि प्रांत के मस्तुंग जिले के किल्ली खुअसम इलाके के निवासी मुहम्मद अजीम को पाकिस्तानी सैन्य खुफिया अधिकारियों ने 5 अगस्त को उसके घर से हिरासत में लिया और जबरन गायब कर दिया। पांक ने अजीम की जल्द से जल्द बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए पाकिस्तान से बलूचिस्तान में मानवता के खिलाफ अपराधों को रोकने का आग्रह किया।

--आईएएनएस

आरएसजी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment