पाकिस्तान: इस्लामाबाद में अफगान शरणार्थियों की धरपकड़ तेज, अस्थायी शिविरों में भेजे गए

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में अफगान शरणार्थियों की धरपकड़ तेज, अस्थायी शिविरों में भेजे गए

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में अफगान शरणार्थियों की धरपकड़ तेज, अस्थायी शिविरों में भेजे गए

author-image
IANS
New Update
Afghanistan, glimpse,border crossing, Torkham,Pakistan, Afghanistan,Torkham,Pakistani soldier,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काबुल, 16 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान की पुलिस ने इस्लामाबाद में अफगान शरणार्थियों की गिरफ्तारी तेज कर दी है और निर्वासन अभियान के तहत दर्जनों लोगों को, जिनमें एक पत्रकार भी शामिल है, अस्थायी शिविरों में भेज दिया गया है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

Advertisment

अफगानिस्तान की प्रमुख समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने इस्लामाबाद के सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी पुलिस अफगान शरणार्थियों और शरण मांगने वालों को गिरफ्तार कर जबरन देश से बाहर भेज रही है, जिससे पहले से विस्थापित समुदायों पर दबाव और बढ़ गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पुलिस ने इस्लामाबाद के बी-17 इलाके से कई अफगान शरणार्थियों को हिरासत में लिया और उन्हें हाजी कैंप नामक अस्थायी शिविर में स्थानांतरित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पत्रकार भी शामिल है, जिससे पाकिस्तान में प्रेस स्वतंत्रता और मीडिया कर्मियों के साथ व्यवहार को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

इससे पहले भी अफगान शरणार्थियों ने पाकिस्तानी पुलिस पर उत्पीड़न, जबरन वसूली और मनमाने छापों के आरोप लगाए हैं। खासकर फैसल टाउन जैसे इलाकों में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर चौबीसों घंटे अभियान चलाए गए, जिनमें कई बार वे सिविल कपड़ों में नजर आए।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से शरणार्थियों में डर का माहौल बन गया है। इनमें से कई लोग वर्षों से पाकिस्तान में रह रहे हैं और उनके पास कोई कानूनी सुरक्षा नहीं है।

मानवाधिकार संगठनों ने बार-बार पाकिस्तान से कानूनी प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी दायित्वों का पालन करने की अपील की है। उनका कहना है कि जबरन निर्वासन अफगान शरणार्थियों को गंभीर खतरों के सामने ला सकता है।

पिछले सप्ताह प्रमुख मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तानी सरकार से अपने देश में रह रहे अफगान शरणार्थियों को उत्पीड़न और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अवैध यातनाओं से बचाने की अपील की थी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को लिखे एक खुले पत्र में संगठन ने वहां रह रहे अफगान शरणार्थियों की अवैध हिरासत, उत्पीड़न और निर्वासन पर गहरी चिंता जताई और कहा कि वे बेहद संवेदनशील स्थिति में हैं तथा राज्य संरक्षण के हकदार हैं।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मांग की कि पाकिस्तानी अधिकारी अफगान शरणार्थियों के निर्वासन को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाएं और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के तहत उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

पत्र में कहा गया, “पाकिस्तानी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगान शरणार्थियों के अधिकारों की रक्षा हो, विशेषकर उन्हें मनमानी हिरासत और शरणार्थी शिविरों या आवासों से जबरन निकाले जाने से बचाया जाए।”

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के आंकड़ों का हवाला देते हुए एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि लगभग 1.10 लाख शरणार्थी और शरण चाहने वाले सीधे तौर पर निर्वासन के खतरे का सामना कर रहे हैं और उन्हें संरक्षण की आवश्यकता है। संगठन ने विशेष रूप से महिलाओं, पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की संवेदनशील स्थिति की ओर ध्यान दिलाया, जिन्हें जबरन अफगानिस्तान लौटाए जाने पर गंभीर जोखिम हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पिछले 40 वर्षों से अफगान शरणार्थियों की मेजबानी करता आ रहा है और उसने संघर्ष व राजनीतिक अस्थिरता से भागे लाखों अफगानों को शरण दी है। हालांकि, सितंबर 2023 में “अवैध विदेशी प्रत्यावर्तन योजना” शुरू होने के बाद पाकिस्तान ने बिना दस्तावेजों और अप्रमाणित अफगानों को, यहां तक कि कुछ वैध शरणार्थी दर्जा रखने वालों को भी, देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment