पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आईईडी धमाका, एक की मौत, 16 घायल

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आईईडी धमाका, एक की मौत, 16 घायल

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आईईडी धमाका, एक की मौत, 16 घायल

author-image
IANS
New Update
Quetta: Militant attack in Quetta, the provincial capital of Pakistan's southwest Balochistan province

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

क्वेटा, 5 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पंजगुर जिले में सोमवार को हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

Advertisment

पंजगुर के असिस्टेंट कमिश्नर आमिर जान ने बताया कि आईईडी को एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। धमाके में घायल हुए लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के अनुसार, इस हमले का संभावित निशाना फ्रंटियर कोर का वाहन था, हालांकि वह धमाके से बच गया और सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिस मोटरसाइकिल में आईईडी लगाया गया था, उसे मुख्य बाजार में एक ठेले के पास खड़ा किया गया था। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विस्फोट रिमोट कंट्रोल के जरिए किया गया प्रतीत होता है।

यह धमाका ऐसे समय हुआ है, जब पाकिस्तान में, खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे सीमावर्ती प्रांतों में, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निशाना बनाकर हमलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

इससे पहले सोमवार को ही खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवात जिले में एक सीमेंट फैक्ट्री के वाहन को निशाना बनाकर किए गए आईईडी धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हुए थे। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट बेगुखेल रोड पर नवरखेल मोड़ के पास हुआ। मृतक की पहचान फरीदुल्लाह के रूप में हुई है, जबकि घायलों में मीर अहमद, अब्दुल मलिक, उमर खान, मसाल खान और सैयद जान शामिल हैं। धमाके के बाद रेस्क्यू 1122 की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को लक्की के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया।

रविवार को भी लक्की मरवात के सराय नौरंग इलाके में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जलाल खान, कांस्टेबल अजीजुल्लाह और कांस्टेबल अब्दुल्लाह के रूप में हुई है। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर जांच शुरू कर दी है।

एक अन्य घटना में बन्नू के मंडन इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, कांस्टेबल राशिद खान को उस समय निशाना बनाया गया, जब वह ड्यूटी के लिए अपने घर से मंडन पुलिस स्टेशन जा रहे थे।

इस बीच, पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने वर्ष 2025 के दौरान खैबर पख्तूनख्वा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह क्षेत्र लगातार अस्थिर बना हुआ है और यहां बार-बार आतंकी हमले हो रहे हैं।

इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज के हवाले से मानवाधिकार आयोग ने बताया कि जुलाई 2025 में देशभर में कम से कम 82 उग्रवादी हमले हुए, जिनमें से लगभग दो-तिहाई खैबर पख्तूनख्वा और उसके पूर्ववर्ती कबायली जिलों में दर्ज किए गए। सितंबर 2025 में प्रांत में 45 आतंकी हमलों में 54 लोगों की मौत हुई और 49 लोग घायल हुए।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment