बलूचिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से निलंबित, तीन दिनों तक कम्युनिकेशन और ऑनलाइन व्यवसाय ठप

बलूचिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से निलंबित, तीन दिनों तक कम्युनिकेशन और ऑनलाइन व्यवसाय ठप

बलूचिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से निलंबित, तीन दिनों तक कम्युनिकेशन और ऑनलाइन व्यवसाय ठप

author-image
IANS
New Update
PAKISTAN-ISLAMABAD-MOBILE PHONES

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

क्वेटा, 13 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए क्वेटा और चमन सहित बलूचिस्तान के कई जिलों में मोबाइल फोन इंटरनेट सेवाओं को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।

Advertisment

बता दें, बलूचिस्तान से लगातार खबरें सामने आ रही हैं कि यहां रहने वाले परिवार के घरों से पहले लोगों को जबरन उठा लिया जाता है और उनकी गैरकानूनी तरीके से हत्या कर दी जाती है। इन सबके बीच इंटरनेट सेवा को तीन दिनों के लिए बाधित किया गया।

स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को बताया कि इससे बलूचिस्तान में कम्युनिकेशन, बिजनेस एक्टिविटी और वहां रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन बाधित हो गया है।

अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एहतियात बरतने के लिए क्वेटा में मोबाइल डेटा सेवाएं रोकी हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के समा टीवी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि चमन में भी इंटरनेट सर्विसेज रोक दी गई हैं।

बलूचिस्तान गृह विभाग की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, बलूचिस्तान के विभिन्न जिलों में मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवा तीन दिनों के लिए निलंबित कर दी गई है।

बलूचिस्तान के गृह विभाग की ओर से कहा गया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

वहां के लोगों का कहना है कि इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से ऑनलाइन बिजनेस, फ्रीलांसिंग, और डिजिटल सेवाओं से जुड़े कामकाजी लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।

लोगों ने कहा है कि इंटरनेट बंद होने से उनका काम ठप हो गया है। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन से संचार और अन्य आवश्यक दैनिक गतिविधियां बाधित हुई हैं।

बता दें, इससे पहले बलूचिस्तान सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए क्वेटा में मोबाइल डेटा सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया था।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान सरकार ने 30 अक्टूबर को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय को एक लेटर लिखा था। लेटर में पाकिस्तानी गृह मंत्रालय से अनुरोध किया कि संबंधित अधिकारियों को क्वेटा में 31 अक्टूबर को 24 घंटे के लिए 3जी/4जी इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का निर्देश दिया जाए।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment