पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मीथेन गैस की चपेट में आने से चार कोयला खनिकों की मौत

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मीथेन गैस की चपेट में आने से चार कोयला खनिकों की मौत

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मीथेन गैस की चपेट में आने से चार कोयला खनिकों की मौत

author-image
IANS
New Update
Pakistan: Four coal miners die after inhaling poisonous methane gas in Balochistan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

क्वेटा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के डुकी और चामलांग में दो अलग-अलग घटनाओं में चार कोयला खनिकों की मौत हो गई। मजदूरों की मौत की वजह सांस में मीथेन गैस की मौजूदगी को बताया गया है। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान अफगानिस्तान के निवासियों के रूप में हुई है।

पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन के अनुसार, मृतक शनिवार को हुए हादसों के समय डुकी और चामलांग स्थित कोयला खदानों में काम कर रहे थे।

बलूचिस्तान के मुख्य खान निरीक्षक सैयद रफीउल्लाह ने कहा कि चामलांग खदान के प्रबंधक पर पहले से ही उचित सुरक्षा उपाय न करने का एक अदालती मामला चल रहा था। ऐसे में यहां काम करने के दौरान अब दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि डुकी स्थित एक अन्य कोयला खदान को पहले भी दुर्घटना के बाद खान निरीक्षणालय ने बंद कर दिया था। इससे पहले डुकी के इस कोयला खदान में इसी तरह की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई थी।

अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले सितंबर में, बलूचिस्तान के हरनाई जिले के शाहराग इलाके में एक निजी कोयला खदान में काम करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से अफगान कोयला खनिक की मौत हो गई थी।

अधिकारियों के अनुसार, खदान में जहरीली मीथेन गैस जमा हो गई थी। अन्य खनिक खदान से बाहर निकल गए। लेकिन अब्दुल्ला नाम का श्रमिक खदान के अंदर गहराई में काम करते समय बेहोश हो गया।

अन्य खदान कर्मचारियों ने फंसे हुए अपने साथी को बचाने की कोशिश की, लेकिन मीथेन गैस की अधिक मात्रा के कारण वे उसे बाहर नहीं निकाल पाए। बाद में शव को शाहराग के अस्पताल ले जाकर मेडिकल प्रोसेस पूरा किया गया। इसके बाद परिवार को शव सौंप दिया गया।

डॉन ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि जुलाई की शुरुआत में, डुकी में भूस्खलन के कारण एक खदान में फंसने पर तीन कोयला खनिकों की मौत हो गई थी, जबकि एक को बचा लिया गया था।

मुख्य खान निरीक्षक अब्दुल गनी बलूच ने बताया कि एक निजी खदान में काम कर रहे चार खनिक भूस्खलन की चपेट में आ गए थे। घटना के बाद, खान बचाव विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और एक खनिक को बचाने में कामयाब रहे, जबकि तीन अन्य खनिकों को बचाया नहीं जा सका। आखिरकार, बचावकर्मियों ने 16 घंटे बाद उनके शव बरामद किए।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment