इस्लामाबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विशेष विमान लेबनान और सीरिया से 71 नागरिकों को लेकर बुधवार को दक्षिण सिंध प्रांत में उतरा। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस विमान में सीरिया के चार और लेबनान के 67 लोग सवार थे, जो सड़क मार्ग से सीरिया के दमिश्क पहुंचे और फिर उन्हें हवाई मार्ग से पाकिस्तान लाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लेबनान और सीरिया में पाकिस्तान दूतावासों ने सुरक्षा, परिवहन और भोजन की व्यवस्था की थी। लेबनान से लोगों की वापसी 27 सितंबर को शुरू हुई और पिछले सप्ताह इसमें बढ़ोतरी हुई।
इजरायली हमले झेल रहे लेबनान से विभिन्न देश अपने-अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिशों में लगे हैं।
लेबनान में इजरायली एयर स्ट्राइक और जमीनी सैन्य अभियान जारी है। लेबनान में हालात काफी गंभीर होते जा रहे हैं।
इजरायल का दावा है कि वह लेबनान में हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए सैनिक कार्रवाई कर रहा है। हालांकि यहूदी राष्ट्र के हमलों ने भारी तबाही मचाई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना के हवाले से बताया कि वर्तमान में लेबनान में 12 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।
लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 2,100 से अधिक हो गई है, जबकि 10,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
--आईएएनएस
एमके/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.