पाकिस्तान : फैसलाबाद धमाके में मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंचा, 10 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पाकिस्तान : फैसलाबाद धमाके में मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंचा, 10 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पाकिस्तान : फैसलाबाद धमाके में मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंचा, 10 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

author-image
IANS
New Update
Pakistan: Death toll in Faisalabad factory blast rises to 20

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

फैसलाबाद (पाकिस्तान), 22 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के फैसलाबाद के मलिकपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके में हुई मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। दरअसल, गैस धमाके की वजह से भीषण आग लग गई और आस-पास के कई घर गिर गए। इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बचाव अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।

Advertisment

यह धमाका शहाब टाउन के कबड्डी स्टेडियम ग्राउंड के पास एडहेसिव बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज पूरे शहर में सुनी गई।

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके के कुछ ही पलों में आग ने बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि यह आस-पास के घरों में भी फैल गई। इसकी वजह से घरों की छतें और दीवारें गिर गई और वहां रहने वाले पूरे परिवार मलबे के नीचे फंस गए।

मरने वालों में औरतें, बच्चे, बुजुर्ग और फैक्ट्री के मजदूर शामिल हैं। भारी मशीनरी और 150 लोगों के साथ रेस्क्यू 1122 टीमों ने डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑफिसर इंजीनियर एहतिशाम वाहला की देखरेख में दस घंटे तक लाशों और जिंदा बचे लोगों को निकालने का काम किया।

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर कुल 31 रेस्क्यू गाड़ियां भेजी गईं। ट्रैफिक पुलिस ने घायलों और मरने वालों एलाइड हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए रूट क्लीयर किया। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने दोनों एलाइड हॉस्पिटल में इमरजेंसी घोषित कर दी और सीनियर डॉक्टरों को बुलाया।

फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर कैप्टन (रि.) नदीम निसार, एसएसपी ऑपरेशंस नासिर महमूद बाजवा, चीफ ट्रैफिक ऑफिसर और एसपी मदीना टाउन ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर निगरानी रखा। मलिकपुर के रहने वाले लोग भी इमरजेंसी वर्कर्स के साथ मलबा हटाने और पीड़ितों की मदद करने में शामिल हुए।

इसके अलावा, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने इस हादसे पर दुख जताया और फैसलाबाद के कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर से डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अधिकारियों को धमाके के कारणों की पूरी जांच करने का निर्देश दिया। डॉन ने शुरुआती जानकारी में रेस्क्यू अधिकारियों के हवाले से बताया था कि शुक्रवार सुबह फैक्ट्री का बॉयलर फटने के बाद एक बिल्डिंग और आसपास का ढांचा गिर गया।

रेस्क्यू टीम ने बताया कि धमाका गैस लीक होने की वजह से हुआ था। फैसलाबाद कमिश्नर ऑफिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार फैक्ट्री में कोई बॉयलर नहीं था और मलिकपुर इलाके में चार फैक्ट्रियां चालू थीं। गैस लीक होने की वजह से एक फैक्ट्री में आग लग गई और दूसरी फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की जांच के लिए पांच लोगों की एक टीम बनाई गई। फैसलाबाद कंट्रोल रूम को स्थानीय समयानुसार सुबह 5:28 बजे ग्लू फैक्ट्री में धमाके के बारे में कॉल आया।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment