विशेषज्ञ का दावा: पाकिस्तान को 'भाईचारे वाला देश' मानना बांग्लादेशियों के लिए असंभव

विशेषज्ञ का दावा: पाकिस्तान को 'भाईचारे वाला देश' मानना बांग्लादेशियों के लिए असंभव

विशेषज्ञ का दावा: पाकिस्तान को 'भाईचारे वाला देश' मानना बांग्लादेशियों के लिए असंभव

author-image
IANS
New Update
Cairo: Bangladesh Chief Adviser Muhammad Yunus and Pakistan PM Shehbaz Sharif during a bilateral meeting on the sidelines of the D-8 Summit

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 26 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान को अपनी मौलिक कृति वी ओ एन अपोलोजी टू बांग्लादेश को फिर से पढ़ना चाहिए। इस कृति में कई जाने-माने पाकिस्तानियों ने 1971 में पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए अपराधों पर आक्रोश व्यक्त किया है। इसमें बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति याह्या खान और सैन्य अधिकारी टिक्का खान के शासन में बांग्लादेश ने कितनी भयानक पीड़ा झेली थी। यह जानकारी मंगलवार को एक रिपोर्ट में दी गई।

Advertisment

मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने 30 लाख बांग्लादेशियों की हत्या की, 2-4 लाख महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया, 1 करोड़ बांग्लादेशियों को भारत में शरण लेने के लिए मजबूर किया और बंगाली गांवों और कस्बों को आग के हवाले कर दिया।

बांग्लादेशी पत्रकार, इतिहासकार और राजनीतिक विश्लेषक सैयद बदरुल अहसन ने एक लेख में लिखा है कि जनरल एएके नियाजी ने अपने अधीन सैनिकों की ओर से बांग्लादेशी महिलाओं के बलात्कार के जरिए लोगों की एक नई नस्ल बनाने की खुलेआम बात की थी। यह लेख अवामी लीग की वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ और पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रसारित हुआ।

उन्होंने लिखा, यह एक ऐसी कृति है, जिसे शहबाज शरीफ और उनके मंत्रियों के साथ-साथ फील्ड मार्शल असीम मुनीर को पढ़ने की जरूरत है, ताकि वे याद रख सकें कि उनके देशवासियों ने बांग्लादेश में किस तरह का आतंक फैलाया था, आखिर क्यों पाकिस्तान को किसी भी मायने में बंगाली भाईचारे वाला देश नहीं मान सकते।

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में ढाका यात्रा के दौरान दावा किया था कि इस्लामाबाद और ढाका के बीच मौजूद तीन अनसुलझे मुद्दे, जिनमें 1971 के नरसंहार पर माफी की पुरानी मांग भी शामिल है, पहले ही दो बार सुलझाए जा चुके हैं।

रविवार को मंत्रीस्तरीय बैठक के बाद जब इन अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा को लेकर सवाल किया गया तो डार ने जवाब दिया, यह मुद्दा पहली बार 1974 में सुलझा था। उस समय का दस्तावेज दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक है। इसके बाद जनरल परवेज मुशर्रफ बांग्लादेश आए और इस मुद्दे को सुलझाया। ऐसे में, यह मुद्दा दो बार सुलझ चुका है, एक बार 1974 में और दूसरी बार 2000 के शुरुआती दशक में।

बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जीवनी लिखने वाले अहसन ने लिखा, क्या जुल्फिकार अली भुट्टो ने जून 1974 में बांग्लादेश की यात्रा के दौरान अपने देश की ओर से माफी मांगी थी? उन्होंने सिर्फ तौबा कहा था, मानो 1971 में उनके देश, बल्कि खुद उनके ओर से किए गए पापों को धोने के लिए यही काफी हो। क्या परवेज मुशर्रफ ने कोई माफी मांगी थी? उन्होंने 1971 की दुखद घटनाओं पर खेद व्यक्त किया था। यह माफी मांगने का कोई तरीका नहीं था।

उन्होंने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश में कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों को हौसला मिला है, जिन्हें उन दलों का समर्थन प्राप्त है जिनके गुंडा दस्तों ने 1971 में पाकिस्तानी सेना की मदद से बांग्लादेशी बंगालियों की हत्या की थी। इन लोगों को उन पाकिस्तानियों की टिप्पणियों से बल मिला है, जो पुराने देश के पुनर्मिलन की बात करते हैं।

1971 के नरसंहार के दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से 30 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 3,00,000 से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया। इस नरसंहार के बाद से, बांग्लादेश के लोग लगातार पाकिस्तान से अपनी बर्बरता के लिए माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

--आईएएनएस

आरएसजी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment