पाकिस्तान: बलूचिस्तान से कम से कम सात लोगों के जबरन गायब किए जाने का आरोप

पाकिस्तान: बलूचिस्तान से कम से कम सात लोगों के जबरन गायब किए जाने का आरोप

पाकिस्तान: बलूचिस्तान से कम से कम सात लोगों के जबरन गायब किए जाने का आरोप

author-image
IANS
New Update
Pakistan: At least seven people forcibly disappeared from Balochistan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

क्वेटा, 22 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाल के दिनों में कम से कम सात लोगों के जबरन गायब किए जाने के मामले सामने आए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 15 जनवरी को तुर्बत में एक स्थानीय अस्पताल के बाहर से मेहरान बलूच नामक एक युवा नर्सिंग छात्र को हिरासत में लिया। द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहरान बलूच बल-निगोर क्षेत्र का निवासी है।

Advertisment

परिजनों का कहना है कि मेहरान को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उसकी हिरासत के कारणों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

खारान में रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले सप्ताह हुए एक सशस्त्र हमले के बाद पाकिस्तानी बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिए हैं। इसी दौरान बलूच आबाद इलाके में छापेमारी के दौरान ओवैस अहमद क़म्बरानी को उसके वाहन सहित हिरासत में लिया गया। उसके परिवार ने बताया कि अब तक उसकी लोकेशन के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खारान में चलाए गए अभियानों के दौरान तीन युवकों- मुनीब सियापद, मख़फर आबिद सियापद और अहमद सियापद को भी कथित तौर पर जबरन गायब कर दिया गया।

इसके अलावा, क्वेटा से भी दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पाकिस्तानी बलों ने किली क़म्बरानी इलाके में घरों पर छापेमारी कर अब्दुल क़ह़ार और मुसव्विर क़म्बरानी को उठा लिया। उनके परिवारों का कहना है कि इसके बाद से दोनों लापता हैं।

हालांकि, पहले से लापता पांच लोग हाल ही में अपने घर लौट आए हैं। द बलूचिस्तान पोस्ट ने यह जानकारी परिजनों और स्थानीय सूत्रों के हवाले से दी है।

इस बीच, एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने मंगलवार को बलूचिस्तान प्रांतीय सरकार के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि लापता लोगों का मुद्दा “स्थायी रूप से सुलझा लिया गया है।” संगठन ने इस बयान को “झूठा और जमीनी हकीकत के विपरीत” बताया।

ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ बलूचिस्तान (एचआरसीबी) के अनुसार, मंगलवार को हुई प्रांतीय कैबिनेट बैठक के बाद जारी बयान, जिसमें लापता लोगों का मुद्दा सुलझने का दावा किया गया, तथ्यों की गंभीर गलत प्रस्तुति है, क्योंकि परिवार अब भी अपने गायब परिजनों की तलाश में भटक रहे हैं।

एचआरसीबी की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2025 में जबरन गुमशुदगी के 1,455 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 1,443 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 1,052 लोग अब भी लापता हैं, 317 को रिहा किया गया, 83 लोगों की हिरासत में मौत हो गई, जबकि 3 को जेल भेजा गया।

मानवाधिकार संगठन ने कहा कि ये आंकड़े अवैध हिरासत के जारी पैमाने को दर्शाते हैं और यह स्पष्ट करते हैं कि तथाकथित “समाधान” का दावा पूरी तरह गलत है।

एचआरसीबी ने कहा, “बलूचिस्तान में सैकड़ों लोग अब भी जबरन गुमशुदगी का शिकार हैं। कई परिवार अदालतों, आयोगों और मानवाधिकार संगठनों का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन उनके प्रियजनों का अब तक कोई पता नहीं चला है।”

संगठन ने दोहराया कि बलूच नागरिकों को बिना कानूनी प्रक्रिया, वारंट या वैध गिरफ्तारी के अवैध रूप से उठाया गया और उन्हें कभी भी किसी अदालत के सामने पेश नहीं किया गया, जो पाकिस्तान के संविधान और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों का स्पष्ट उल्लंघन है।

एचआरसीबी ने कहा, “जबरन गुमशुदगी अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत एक गंभीर अपराध है, न कि कोई राजनीतिक नारा या प्रचार। इसे ‘प्रोपेगैंडा’ बताना पीड़ित परिवारों के लिए गहरी अपमानजनक बात है और वर्षों से मौजूद दस्तावेजी साक्ष्यों को खारिज करने जैसा है।”

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment