पाकिस्तान में नया आईएसआई प्रमुख नियुक्त हुए लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक

पाकिस्तान में नया आईएसआई प्रमुख नियुक्त हुए लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इस्लामाबाद, 23 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। बता दें कि मुहम्मद असीम अशांत बलूचिस्तान प्रांत और आतंकवाद प्रभावित वजीरिस्तान में शीर्ष कमान संभाल चुके हैं।

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने घोषणा की कि लेफ्टिनेंट जनरल मलिक देश के शीर्ष जासूस प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम का स्थान लेंगे और 30 सितंबर को अपनी नई कमान का कार्यभार संभालेंगे। मलिक वर्तमान में जनरल मुख्यालय में एडजुटेंट जनरल हैं।

इसमें कहा गया है कि नवनियुक्त आईएसआई महानिदेशक (डीजी) बलूचिस्तान इन्फैंट्री डिवीजन और वजीरिस्तान में इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर के रूप में कार्य कर चुके हैं।

प्रशिक्षण के दौरान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल मलिक ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में मुख्य प्रशिक्षक तथा कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, क्वेटा में प्रशिक्षक के रूप में भी कार्य किया है।

वह संयुक्त राज्य अमेरिका के फोर्ट लीवनवर्थ और लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से भी स्नातक हैं।

--आईएएनएस

आरके/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment