Advertisment

पाकिस्तान : पंजाब से डेंगू के 10 नए मामले आए सामने

पाकिस्तान : पंजाब से डेंगू के 10 नए मामले आए सामने

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

इस्लामाबाद, 2 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत से पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू के 10 नए मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पंजाब के प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मामलों पर नवीनतम आंकड़े जारी करते हुए कहा कि ये मामले तीन अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं, जिनमें लाहौर से पांच, रावलपिंडी से चार और चकवाल जिले से एक मामला सामने आया है।

विभाग ने कहा कि पिछले सप्ताह पूरे प्रांत में डेंगू के 54 मामले दर्ज किए गए।

बयान के अनुसार यह नये मामले सामने आने के बाद इस वर्ष कुल मामलों की संख्या 357 हो गई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था अपनाई जा रही हैं, तथा सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

बयान में कहा गया कि स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हालांकि, लोगों को एहतियाती उपाय अपनाने चाहिए और इसके प्रसार को रोकने में मदद के लिए किसी भी लक्षण की तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए।

इस बीच पाकिस्तान मंकीपॉक्स (एमपीओएक्स) से निपटने और उसे नियंत्रित करने के लिए भी संघर्ष कर रहा है, क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर से इसका 5वां मामला सामने आया है, जिसके कारण प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है।

हाल ही में खाड़ी क्षेत्र से लौटे मरीजों में यह ताजा मामला सामने आया है। 47 वर्षीय व्यक्ति को बॉर्डर हेल्थ सर्विसेज के कर्मचारियों ने आइसोलेट कर दिया है और खैबर टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

खैबर पख़्तूनख़्वा और इसकी प्रांतीय राजधानी पेशावर में एमपॉक्स का फिर से उभरना स्थानीय सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

स्वास्थ्य एजेंसियां ​​भी पाकिस्तान के हवाई अड्डों पर गहन जांच और स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल लागू करने के लिए तत्काल कदम उठा रही हैं।

--आईएएनएस

एमकेएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment