डिहाइड्रेशन और डायरिया का किफायती और प्रभावी उपचार है ओआरएस : जेपी नड्डा

डिहाइड्रेशन और डायरिया का किफायती और प्रभावी उपचार है ओआरएस : जेपी नड्डा

डिहाइड्रेशन और डायरिया का किफायती और प्रभावी उपचार है ओआरएस : जेपी नड्डा

author-image
IANS
New Update
ORS affordable, effective healthcare solution for dehydration & diarrhoea: Nadda

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वर्ल्ड ओआरएस डे के अवसर पर कहा कि रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) डिहाइड्रेशन और डायरिया के लिए एक किफायती और प्रभावी उपचार है।

Advertisment

हर साल 29 जुलाई को वर्ल्ड ओआरएस डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य डायरिया और अन्य कारणों से होने वाले डिहाइड्रेशन के इलाज में ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट्स (ओआरएस) की अहमियत के बारे में जागरूकता फैलाना है।

नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ वर्ल्ड ओआरएस डे पर हम ओआरएस की महत्ता को रेखांकित करते हैं, जो डिहाइड्रेशन और डायरिया का एक सस्ता और प्रभावी समाधान है। यह एक सरल लेकिन शक्तिशाली उपाय है, जो विशेष रूप से छोटे बच्चों में जानलेवा डिहाइड्रेशन को रोकता और ठीक करता है। इस दिन का लक्ष्य इस जीवन रक्षक उपचार के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाना और इसे सभी तक पहुंचाना है, ताकि लाखों जिंदगियां बचाई जा सकें।”

विकासशील देशों में डायरिया बच्चों और शिशुओं की मृत्यु का एक प्रमुख कारण है और ज्यादातर मामलों में मृत्यु डिहाइड्रेशन के कारण होती है। डायरिया से होने वाले डिहाइड्रेशन को घर पर अतिरिक्त तरल पदार्थ देकर रोका जा सकता है। सभी आयु वर्गों में इसका इलाज ओआरएस के जरिए सस्ते और प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। गंभीर मामलों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के रिकमंड ग्लूकोज-इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन (ओआरएस) देना जरूरी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय बच्चों को समय पर ओआरएस और जिंक देने की सलाह देता है, ताकि डायरिया और डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। ओआरएस सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध है।

साल 2024 में मंत्रालय ने अपनी ‘इंटेंसिफाइड डायरिया कंट्रोल फोर्टनाइट’ को ‘स्टॉप डायरिया कैंपेन’ के रूप में रीब्रांड किया, जिसका लक्ष्य बच्चों में डायरिया की समस्या को खत्म करना और जीरो चाइल्ड डेथ सुनिश्चित करना है।

साल 2014 से चल रहा यह अभियान रोकथाम, सुरक्षा और उपचार रणनीति को मजबूत करने, ओआरएस और जिंक के उपयोग को बढ़ाने, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने, स्वच्छ पानी और स्वच्छता तक पहुंच बढ़ाने, पोषण कार्यक्रमों को मजबूत करने और स्वच्छता शिक्षा को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment