ऑपरेशन सागर बंधु: भारतीय सेना ने श्रीलंका में कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए कदम उठाए

ऑपरेशन सागर बंधु: भारतीय सेना ने श्रीलंका में कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए कदम उठाए

ऑपरेशन सागर बंधु: भारतीय सेना ने श्रीलंका में कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए कदम उठाए

author-image
IANS
New Update
Operation Sagar Bandhu: Indian Army steps up connectivity restoration in Sri Lanka

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत श्रीलंका को दित्वाह तूफान से हुई तबाही से उबरने में लगातार मदद कर रहा है। ऑपरेशन सागर बंधु के तहत, भारतीय सेना ने श्रीलंका में जरूरी कनेक्टिविटी को फिर से ठीक करने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

Advertisment

भारतीय सेना की एक इंजीनियर टास्क फोर्स ने जाफना में चिलाव और किलिनोच्ची ब्रिज साइट्स पर बेली ब्रिज लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह टास्क फोर्स श्रीलंकाई सेना और श्रीलंकाई रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर काम कर रही है। ऑपरेशन सागर बंधु को लेकर भारतीय सेना ने ताजा जानकारी में कहा कि प्रभावित इलाके में रोड कनेक्टिविटी ठीक करने के लिए बेली ब्रिज लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

शुक्रवार को, ऑपरेशन सागर बंधु के हिस्से के तौर पर भारतीय सेना की एक इंजीनियर टास्क फोर्स को एयरलिफ्ट किया गया और जरूरी इंजीनियरिंग सपोर्ट देने के लिए युद्ध स्तर पर शामिल किया गया। 48 लोगों वाली इस टास्क फोर्स का मुख्य फोकस खराब सड़कों और पुलों की मरम्मत और बनाने सहित संपर्क के लिए जरूरी लाइनों को ठीक करना है।

टीम में खास ब्रिजिंग एक्सपर्ट, सर्वेयर और वॉटरमैनशिप स्पेशलिस्ट के साथ-साथ भारी अर्थ-मूविंग इक्विपमेंट, ड्रोन और बिना ड्राइवर वाले सिस्टम चलाने में प्रशिक्षित लोग शामिल हैं। इंजीनियर टास्क फोर्स के पास अभी बेली ब्रिज के चार सेट हैं, जिन्हें भारतीय वायु सेना के सी-17 एयरक्राफ्ट से एयरलिफ्ट किया गया था ताकि टूटी हुई कनेक्टिविटी को ठीक करने में मदद मिल सके।

इसके अलावा, टीम न्यूमेटिक बोट्स, आउटबोर्ड मोटर्स, एचईएससीओ बैग्स और नई जेनरेशन के इक्विपमेंट जैसे हेवी-पेलोड ड्रोन और रिमोट से कंट्रोल होने वाली बोट्स से लैस है ताकि ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाया जा सके।

इस बीच सुकून की बात यह है कि कैंडी के पास महियांगनया में बना भारतीय सेना का फील्ड हॉस्पिटल बंद किया जा रहा है क्योंकि वहां की स्थानीय स्वास्थ्य सेवा सामान्य हो रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन (एडीजीपीआई) ने कहा, “#तूफानदित्वाह के बाद कैंडी के पास महियांगनया में बनाया गया फील्ड हॉस्पिटल बंद किया जा रहा है क्योंकि महियांगनया जनरल हॉस्पिटल अब काम कर रहा है। फील्ड हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के 78 लोग कल (14 दिसंबर) को भारत लौट आएंगे।”

श्रीलंका में भारतीय हाई कमीशन ने भी एक्स पर एक जानकारी दी, “हाई कमिश्नर संतोष झा ने 12 दिसंबर को उवा प्रांत के गवर्नर कपिला जयशेखर के साथ फील्ड हॉस्पिटल का दौरा किया। यह हॉस्पिटल इस मुश्किल समय में मदद के लिए भारत के लगातार कमिटमेंट का हिस्सा है।”

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment