पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में धमाका, एक की मौत; 9 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में धमाका, एक की मौत; 9 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में धमाका, एक की मौत; 9 घायल

author-image
IANS
New Update
Karachi, Pakistan,Pakistani Police,terrorist,police building in Karachi,Pakistan police,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इस्लामाबाद, 5 जनवरी (आईएएनएस)। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में हालात ज्यादा अच्छे नहीं हैं। खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले में सोमवार को आईईडी धमाके की घटना सामने आई। खैबर पख्तूनख्वा में एक सीमेंट फैक्ट्री की गाड़ी को निशाना बनाकर घर में बना विस्फोटक डिवाइस धमाका किया गया। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस ब्लास्ट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि धमाका नवारखेल मोड़ के पास बेगुखेल रोड पर हुआ। जियो न्यूज ने पुलिस को बताया कि मरने वाले की पहचान फरीदुल्लाह के तौर पर हुई है। वहीं, घायलों में मीर अहमद, अब्दुल मलिक, उमर खान, मसल खान, और सैयद जान शामिल हैं।

धमाके के बाद, रेस्क्यू 1122 टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए लक्की के सिटी हॉस्पिटल ले गई। बता दें कि हाल के कुछ समय में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के बॉर्डर वाले इलाकों में पुलिसवालों पर हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में ये ताजा मामला सामने आया है।

खैबर पख्तूनख्वा में हुए इस आईडी ब्लास्ट से ठीक एक दिन पहले लक्की मरवत और बन्नू जिलों में दो अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं में चार पुलिसवालों की मौत हो गई।

पाकिस्तानी जियो न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि लक्की मरवत के सराय नौरंग शहर में मोटरसाइकिल सवार अनजान हमलावरों ने ट्रैफिक पुलिसवालों पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीन पुलिसवाले मारे गए। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए।

मरने वालों की पहचान ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज नौरंग जलाल खान, कांस्टेबल अजीजुल्लाह और कांस्टेबल अब्दुल्ला के तौर पर हुई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

इस बीच, बन्नू के मंडन इलाके में अनजान बंदूकधारियों की फायरिंग में एक पुलिसवाले की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल राशिद खान को तब निशाना बनाया गया जब वह अपने घर से ड्यूटी के लिए मंडन पुलिस स्टेशन जा रहे थे। 3 जनवरी को, खैबर पख्तूनख्वा में एक पुलिस पोस्ट पर हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसवालों समेत तीन अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तानी मीडिया डॉन ने पुलिस और स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि यह हमला बाजौर जिले की बारंग तहसील में पुलिस पोस्ट पर सुबह करीब 2 बजे हुआ। जिला पुलिस के प्रवक्ता इसरार खान ने बताया कि मरने वाले की पहचान 60 साल के स्थानीय निवासी नसीम गुल के तौर पर हुई।

उन्होंने बताया कि घायलों में दो पुलिसवाले, कांस्टेबल सुलेमान खान (35) और कांस्टेबल साज मुहम्मद (58), और साहिबजादा (28), एक स्कूल के चौकीदार, शामिल हैं। मिलिटेंट्स ने भारी और हल्के, दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल करके हमला किया।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने 2025 तक देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता जताई। इस इलाके में अक्सर मिलिटेंट हमले होते रहते हैं, जो बेहद चिंताजनक है।

इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज का हवाला देते हुए, एचआरसीपी ने अपनी नई रिपोर्ट कॉट इन द क्रॉसफायर: सिविलियंस, सिक्योरिटी एंड द क्राइसिस ऑफ जस्टिस इन खैबर पख्तूनख्वा मर्ज्ड डिस्ट्रिक्ट्स में कहा, अकेले जुलाई 2025 में देश भर में कम से कम 82 मिलिटेंट हमले हुए, जिनमें खैबर पख्तूनख्वा इस संख्या का लगभग दो-तिहाई हिस्सा था। इसमें खैबर पख्तूनख्वा के पुराने ट्राइबल जिले भी शामिल हैं।

इसके अलावा, सितंबर 2025 में प्रांत में 45 मिलिटेंट हमले दर्ज किए गए, जिनमें 54 लोग मारे गए और 49 घायल हुए।

एचआरसीपी के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के अध्यक्ष मियां इफ्तिखार हुसैन ने सुरक्षा की स्थिति को खतरनाक बताया और कहा कि कई मिलिटेंट संगठन न केवल विलय किए गए जिलों में बल्कि प्रांत के बसे हुए इलाकों में भी एक्टिव हैं। इसके अलावा, आतंकवादी संगठन दाएश कथित तौर पर इस इलाके में सक्रिय है।

--आईएएनएस

केके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment