सिडनी में लीजनियर्स रोग का प्रकोप, एक की मौत, छह अस्पताल में भर्ती

सिडनी में लीजनियर्स रोग का प्रकोप, एक की मौत, छह अस्पताल में भर्ती

सिडनी में लीजनियर्स रोग का प्रकोप, एक की मौत, छह अस्पताल में भर्ती

author-image
IANS
New Update
1 dead, 6 hospitalized amid outbreak of Legionnaires' disease in inner-Sydney

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सिडनी, 31 जुलाई (आईएएनएस)। साउथ ईस्टर्न सिडनी लोकल हेल्थ डिस्ट्रिक्ट (एसईएसएलएचडी) ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि सिडनी के इनर-सिटी इलाके में लीजनियर्स बीमारी के प्रकोप के बीच एक व्यक्ति की मौत हो गई है और छह अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मई से अब तक पॉट्स पॉइंट नामक समृद्ध क्षेत्र के सात लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। यह इलाका सिडनी हार्बर ब्रिज और सिडनी ओपेरा हाउस से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

मामलों में एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति शामिल है, जो जून के अंत में बीमार हुआ और उसकी मृत्यु हो चुकी है। बाकी छह मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से पांच को छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है।

एसईएसएलएचडी के अनुसार, इन सभी मरीजों की उम्र 45 से 95 वर्ष के बीच थी और वे एक-दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन संभव है कि वे किसी एक ही सोर्स से संक्रमित हुए हों।

लीजनियर्स रोग लेजियोनेला नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है। यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती, बल्कि संक्रमित जल कणों को सांस के माध्यम से अंदर लेने पर फैल सकती है।

जून में एसईएसएलएचडी ने पॉट्स पॉइंट आने-जाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी थी और बुखार, हल्की ठंड, सांस लेने में तकलीफ और खांसी जैसे लक्षणों पर ध्यान देने को कहा था।

एसईएसएलएचडी की सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई की निदेशक, विकी शेपर्ड ने गुरुवार को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी और सिटी ऑफ सिडनी की टीमें मिलकर उन सभी संभावित जल स्रोतों की जांच कर रही हैं जिनसे सातों मरीज संपर्क में आए हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, जून में जांच शुरू होने के बाद से जिले ने दो बार बिल्डिंग मालिकों को उनके कूलिंग टावरों की सफाई और कीटाणुनाशन के निर्देश दिए हैं।

अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, लीजनियर्स एक प्रकार का गंभीर निमोनिया है जो लीजियोनेला बैक्टीरिया से होता है। इसके लक्षण आमतौर पर संक्रमण के दो से 14 दिन बाद विकसित होते हैं, हालांकि यह अवधि अधिक भी हो सकती है।

लक्षणों में खांसी, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। कुछ मामलों में भ्रम, दस्त या मतली भी देखी जाती है।

--आईएएनएस

डीएससी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment