ओला इलेक्ट्रिक के लिए कठिन रहा 2025, मार्केट शेयर 50 प्रतिशत कम हुआ

ओला इलेक्ट्रिक के लिए कठिन रहा 2025, मार्केट शेयर 50 प्रतिशत कम हुआ

ओला इलेक्ट्रिक के लिए कठिन रहा 2025, मार्केट शेयर 50 प्रतिशत कम हुआ

author-image
IANS
New Update
Ola Electric faces tough year as market share drops over 50 pc in 2025

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में 2025 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस दौरान मार्केट लीडर रही ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी में 50 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।

Advertisment

ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 2025 में कम होकर 16.1 प्रतिशत हो गया है, जो कि 2024 में 36.7 प्रतिशत था।

सरकारी वाहन पोर्टल के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने 2025 में 1,96,767 वाहनों की बिक्री की है।

ओला इलेक्ट्रिक के मार्केट शेयर में गिरावट की वजह कंपनी के द्वारा ऑपरेशनल स्तर पर आने वाली चुनौतियां हैं, जिसमें डिलीवरी के बाद वाहनों की सर्विस में ग्राहकों को आने वाली परेशानी और प्रोडक्ट की क्वालिटी शामिल है।

ओला इलेक्ट्रिक लगातार नुकसान में बनी हुई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नुकसान वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 418 करोड़ रुपए था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी गिरावट दर्ज की गई है और यह सालाना आधार पर 43 प्रतिशत कम होकर 690 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही 1,214 करोड़ रुपए थी।

पहले की एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा था, ऑटो सेगमेंट के लिए, हम पहली तिमाही में गाइडेंस की तुलना में कम वॉल्यूम की उम्मीद करते हैं क्योंकि हम बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी मार्केट में मार्जिन और नकद अनुशासन पर फोकस करना जारी रखे हुए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते एक महीने में शेयर 13.77 प्रतिशत और छह महीने में 19 प्रतिशत तक फिसल गया है।

इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर में 59.44 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

इस दौरान मजबूत डीलर नेटवर्क और बेहतर आफ्टर-सेल्स सपोर्ट वाली जानी-मानी मैन्युफैक्चरर्स ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है।

टीवीएस मोटर कंपनी 2025 में मार्केट लीडर बनकर उभरी, जिसने 2,95,315 यूनिट्स बेचकर 24.2 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया।

बजाज ऑटो 21.9 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान थी, जिससे इस सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा हो गया।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment