सूडान से ओडिशा के युवक की सुरक्षित वापसी, सीएम माझी ने विदेश मंत्रालय का जताया आभार

सूडान से ओडिशा के युवक की सुरक्षित वापसी, सीएम माझी ने विदेश मंत्रालय का जताया आभार

सूडान से ओडिशा के युवक की सुरक्षित वापसी, सीएम माझी ने विदेश मंत्रालय का जताया आभार

author-image
IANS
New Update
Odisha man rescued from Sudan, CM Majhi thanks MEA

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सूडान में फंसे ओडिशा के युवक आदर्श कुमार बेहरा की सफलतापूर्वक सुरक्षित वापसी पर विदेश मंत्रालय का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने इस बचाव अभियान को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।

Advertisment

जगतसिंहपुर जिले के तिरतोल क्षेत्र के कोटकाना गांव निवासी आदर्श कुमार बेहरा वर्ष 2022 से सूडान में प्लास्टिक ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे थे। पिछले महीने उनके परिजनों को सूचना मिली थी कि वे सूडान में लापता हो गए हैं। आदर्श की पत्नी ने मीडिया को बताया था कि उनके पति का एक फोन आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे सूडान में फंसे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि आदर्श अपने नियोक्ता की मदद से सूडान छोड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें दो अन्य लोगों के साथ विद्रोहियों ने पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरी चिंता जताई और राज्य प्रशासन को विदेश मंत्रालय से तत्काल संपर्क कर आदर्श की सुरक्षित वापसी के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर सूडान से आदर्श की सुरक्षित रिहाई के लिए त्वरित कदम उठाने का अनुरोध किया। इसके अलावा, नई दिल्ली में ओडिशा के रेजिडेंट कमिश्नर ने भी विदेश मंत्रालय से संपर्क कर भारतीय दूतावास की मदद से उनकी स्थिति का पता लगाने और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की।

आदर्श कुमार बेहरा सूडान के नॉर्थ दारफुर प्रांत के एल फशर शहर में फंसे हुए थे। विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की सहायता से उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कराया। भारत सरकार के प्रयासों से आदर्श सुरक्षित रूप से ओडिशा लौट आए और बुधवार को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

मीडिया से बातचीत में आदर्श ने बताया, “जब युद्ध तेज हुआ तो मैं अपने नियोक्ता के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश कर रहा था। तभी एल फशर से रास्ते में 15 से 20 आरएसएफ (रैपिड सपोर्ट फोर्स) के विद्रोहियों ने मुझे अगवा कर लिया। मुझे जंगल में तीन दिन तक रखा गया, जहां मेरे साथ मारपीट की गई। बाद में मुझे डेढ़ महीने तक जेल में रखा गया, जहां न तो बिजली थी और न ही शौचालय।”

उन्होंने आरोप लगाया कि विद्रोही उन्हें दिन में सिर्फ एक बिस्किट देते थे। साथ ही उन पर जबरन गोमांस खाने और इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव भी डाला गया।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment