नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई

नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई

नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई

author-image
IANS
New Update
Darwin Nunez nets hat-trick in Liverpool’s 5-0 win over Stoke City; Wirtz debuts in closed-door friendly

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लिवरपूल, 21 जुलाई (आईएएनएस)। डार्विन नुनेज ने रविवार दोपहर स्टोक सिटी के खिलाफ खेले गए एक मैत्रीपूर्ण मैच में हैट्रिक लगाते हुए लिवरपूल को 5-0 से जीत दिलाई। उरुग्वे के इस खिलाड़ी ने मुकाबले के शुरुआती 20 मिनट के अंदर ही तीन गोल दागे।

Advertisment

रियो न्गुमोहा और फेडेरिको चिएसा ने भी एक-एक गोल कर लिवरपूल की जीत में अहम भूमिका निभाई। लिवरपूल की यह लगातार दूसरी जीत थी। इस जीत के साथ टीम एशिया दौरे के लिए रवाना हुई।

नुनेज ने छठे मिनट में फॉलो-अप स्ट्राइक के साथ गोल की शुरुआत की। छह मिनट बाद ही उन्होंने फिर से सोबोस्जलाई के दाईं ओर से किए गए निचले क्रॉस को एक बेहतरीन मूव के साथ गोल पोस्ट में भेज दिया। मैच के बीसवें मिनट में उन्होंने तीसरा गोल दागा।

26 साल के डार्विन नुनेज उरुग्वे के खिलाड़ी हैं और अपने देश के लिए 35 मैचों में 13 गोल कर चुके हैं। रियो न्गुमोहा ने चौथा गोल दागा। रियो के इस गोल से मैच के मध्य तक लिवरपूल 4-0 से आगे हो गई थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत में स्टोक सिटी ने मजबूत रक्षात्मक खेल से लिवरपूल को कई बार गोल करने से रोका। लेकिन, रेड्स ने अंततः 90 मिनट के अंत से दो मिनट पहले पांचवां गोल किया।

लिवरपूल एफसी गर्मी में एशिया में एक प्री-सीजन टूर कर रहा है। इस दौरे में हांगकांग और जापान शामिल हैं। वे 26 जुलाई को हांगकांग में एसी मिलान के खिलाफ खेलेंगे। इसके बाद जापान में एक या एक से अधिक मैच खेलेंगे। लिवरपूल का यह जापान का पहला प्री-सीजन दौरा है।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment